Big News : उत्तराखंड में भी भूकंप मचा सकता है तुर्की जैसा तांडव, वैज्ञानिकों ने जारी की चेतावनी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड में भी भूकंप मचा सकता है तुर्की जैसा तांडव, वैज्ञानिकों ने जारी की चेतावनी

Yogita Bisht
4 Min Read
earthquake

तुर्की में भयानक भूकंप आने के बाद देश भर के वैज्ञानिक अनुमान लगाने में लग गए हैं। इसी बीच उत्तराखंड में भूकंप का अलर्ट जारी किया है। वाडिया इंस्टीट्यूट के पूर्व वैज्ञानिक डॉक्टर पूर्ण चंद्र राव ने कहा है कि उत्तराखंड क्षेत्र में सतह के नीचे बहुत तनाव पैदा हो रहा है । जिससे भूकंप की आशंका बढ़ गई है। पिछले 72 से 73 सालों में अभी तक कोई बड़ा भूकंप नहीं आया है। अगर उत्तराखंड में तुर्की जैसा बड़ा भूकंप आता है तो वह बड़ा नुकसान कर सकता है।

उत्तराखंड की सतह के नीचे बढ़ रहा तनाव, आ सकता है बड़ा भूकंप

तुर्की में भयानक तरीके से लगातार दो भूकंप आने के बाद अब देश भर के वैज्ञानिक अनुमान लगाने में लग गए हैं कि तुर्की जैसे हालात कहीं भारत में ना बन जाए। इसको लेकर भारत के तमाम वैज्ञानिक अपने शोध में जुट गए हैं। इसी बीच वाडिया इंस्टीट्यूट के पूर्व वैज्ञानिक और हैदराबाद के मशहूर वैज्ञानिक डॉक्टर पूर्णचंद्र राव के मुताबिक उत्तराखंड क्षेत्र में सतह के नीचे बहुत तनाव पैदा हो रहा है । जिसके रिलीज के लिए बड़े भूकंप का आना तय है। उन्होंने कहा कि भूकंप से होने वाली बर्बादी भी कई फैक्टर पर निर्भर करेगी जो एक भौगौलिक क्षेत्र से दूसरे तक अलग-अलग है।

पिछले 72 से 73 सालों में अभी तक नहीं आया कोई बड़ा भूकंप

वैज्ञानिकों की मानें तो पूरे विश्व में विश्व में ऐसी कोई तकनीक नहीं है जिससे यह पता लगाया जा सके कि भूकंप कल आने वाला है या 2 दिन बाद आने वाला है। लेकिन इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि आने वाले दिनों में उत्तराखंड में बड़ा भूकंप नहीं आएगा।

वैज्ञानिक मानते हैं कि ऊर्जा पृथ्वी के अंदर जो ऊर्जा संचालित हो रही है वह अभी चार से पांच परसेंट ही बाहर आ सकी है। जिसके कारण भूकंप का खतरा बढ़ गया है। इसके साथ ही पिछले 72 से 73 सालों में अभी तक कोई भी बड़ा भूकंप नहीं आया है। इसको लेकर वैज्ञानिकों का मानना है कि धरती के नीचे कुछ ना कुछ जरूर चल रहा है।

तुर्की के जैसा भूकंप उत्तराखंड में आया तो पहाड़ों में ला सकता है सुनामी

भूकंप को लेकर वैज्ञानिकों का अनुमान है कि अगर तुर्की के जैसा भूकंप उत्तराखंड में आता है तो उत्तराखंड और हिमालय क्षेत्र में तकरीबन एक हजार लेख और ग्लेशियर पर इसका बेहद ज्यादा बुरा प्रभाव पड़ेगा। जिसकी वजह से यहां उत्तराखंड के पहाड़ों में भी सुनामी जैसी घटना देखने को मिल सकती है।

सटीक समय और तारीख का अनुमान नहीं लेकिन कभी भी आ सकता है बड़ा भूकंप

इसके साथ ही डॉ. राव कहते हैं कि हम सटीक समय और तारीख का अनुमान नहीं लगा सकते लेकिन उत्तराखंड में किसी भी वक्त बड़ा भूकंप आने वाला है। वेरिओमीटर धरती के मैग्नैटिक फील्ड में होने वाले बदलावों को मापते हैं। डॉ. राव का ये बयान ऐसे समय पर आया है जब जब हाल ही में उत्तराखंड के जोशीमठ में जमीन फटने की घटना हुई थी। इस बयान के बाद सभी सोचने पर मजबूर हो गए हैं।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।