Uttarkashi : टनल हादसा : रेस्क्यू की क्लोज मॉनिटरिंग के बाद PMO का फैसला, भारतीय सेना की ली जाएगी मदद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

टनल हादसा : रेस्क्यू की क्लोज मॉनिटरिंग के बाद PMO का फैसला, भारतीय सेना की ली जाएगी मदद

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
rescue

उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सुरंग में हुए भूस्खलन के बाद बचाव अभियान चौथे दिन भी जारी है। टनल में हुए भूस्खलन के बाद सुरंग में फंसे 40 मजदूरों को निकालने के लिए बचाव अभियान तेजी से चल रहा है। रेस्क्यू की क्लोज मॉनिटरिंग के बाद पीएमओ ने बड़ा फैसला लिया है।

रेस्क्यू के लिए ली जाएगी भारतीय सेना की मदद

मंगलवार रात को ड्रिलिंग मशीन फेल होने के बाद पीएमओ ने बड़ा फैसला लिया है। टनल में फंसे श्रमिकों को निकालने के लिए अब भारतीय सेना की मदद ली जाएगी। अब सेना की हेवी मशीन ड्रिल करेगी।

दोपहर तक सिलक्यारा पहुंचेगी मशीन

बता दें सेना का मालवाहक हरक्यूलिस बुधवार दोपहर तक मशीन लेकर चिन्यालीसौड हवाई पट्टी पहुंचेगा। इसके बाद मशीन को सिलक्यारा ले जाया जाएगा। बता दें श्रमिकों के रेस्क्यू अभियान में कन्सल्टेंसी के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंपनियों को भी इनवॉल्व किया गया है।

तकनीकी खराबी आने से आई रेस्क्यू में रुकावट

मंगलवार को रात करीब 12 बजे मशीन से ड्रिलिंग का काम शुरू हुआ। इसके साथ ही श्रमिकों को बचाने की उम्मीद भी बढ़ चलीं। सुरंग के अंदर मलबे में पहला पाइप डालने के लिए ड्रिलिंग शुरु हुई, लेकिन ऑगर ड्रिलिंग मशीन में तकनीकी खराबी आ गई।

सुरंग के बाहर मौजूद मजदूरों ने किया प्रदर्शन

सुरंग के बाहर मौजूद अन्य मजदूरों के सब्र का बांध अब टूटता नजर आ रहा है। आक्रोशित मजदूरों ने बैकअप में दूसरी मशीन नहीं रखने और रेस्क्यू काम में ढिलाई बरतने का आरोप लगाते हुए सुरंग के बाहर प्रदर्शन किया।

uttarakashi

सुरंग में फंसे मजदूरों की बिगड़ रही तबियत

सुरंग में फंसे मजदूरों की तबियत अब बिगड़ने लगी है। अंदर फंसे लोगों ने बुखार, बदन दर्द और घबराहट की शिकायत बताई थी। जिसके बाद अधिकारियों ने उन्हें पाइप के जरिए दवाएं भेजी हैं। उसके साथ ही एक पर्चे में उन्हें लेने की विधि भी लिखकर भेजी है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।