Big News : त्यूनी अग्निकांड : लापरवाही पर सख्त एक्शन, तहसीलदार और पटवारी भी निलंबित, कानूनगो का हुआ तबादला - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

त्यूनी अग्निकांड : लापरवाही पर सख्त एक्शन, तहसीलदार और पटवारी भी निलंबित, कानूनगो का हुआ तबादला

Yogita Bisht
2 Min Read
VIKASNAGAR FIRE

त्यूनी अग्निकांड में लगातार लापरवाही सामने आ रही था। जिसके बाद सीएम धामी ने लापरवाही पर सख्त एक्शन के आदेश दिए थे। जिसके बाद इस मामले में पहले ही पांच लोगों पर कार्रवाई की जा चुकी है। लेकिन अब इस मामले में लापरवाही के चलते तहसीलदार और पटवारी भी निलंबित कर दिया गया है।

लापरवाही पर तहसीलदार और पटवारी भी निलंबित

त्यूनी अग्निकांड को हर कोई याद कर सिहर जाता है। कैसे आग में चार मासूम जलकर राख हो गए थे। मासूमों की चीख पुकार सुनने के बाद भी कोई चाहकर भी कोई उनकी मदद नहीं कर पाया। इस मामले की जांच के आदेश दिए गए तो कई लोगों की लापरवाही सामने आई। जिसके चलते पांच लोगों पर पहले ही कार्रवाई की गई थी।

लेकिन अब इस मामले में एक और एक्शन लिया गया है। इस मामले में लापरवाही के चलते तहसीलदार और पटवारी भी निलंबित कर दिया गया है। जिलाधिकारी सोनिका ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर ये फैसला लिया है।

 रजिस्ट्रार कानूनगो त्यूनी का भी हुआ तबादला

राहत एवं बचाव कार्यों में लापरवाही बरतने वालों पर मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिलाधिकारी सोनिका ने तहसीलदार त्यूनी रूप सिंह और पटवारी रायगी क्षेत्र श्याम सिंह तोमर को भी निलंबित कर दिया है।

 इसके साथ ही रजिस्ट्रार कानूननो त्यूनी देवराज पुंडीर का तबादला चकराता तहसील में कर दिया गया है। रजिस्ट्रार कानूननो त्यूनी का तबादला अग्निशमन उपकरणों का सही से रखरखाव न करने और लापरवाही बरतने पर किया गया है। जबकि चकराता के रजिस्ट्रार कानूनगो तिलकराम जोशी का ट्रांसफर तहसील त्यूनी में किया गया है।

तहसीलदार त्यूनी घटनास्थल पर नहीं थे मौजूद

स्थानीय लोगों ने घटना के दौरान तहसील प्रशासन और अग्निशमन विभाग के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया था। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि घटनास्थल पर तहसीलदार त्यूनी रूप सिंह मौजूद नहीं थे। इसी कारण स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट गया। स्थानीय लोगों का कहना था कि तहसीलदार लगातार क्षेत्र से अनुपस्थित रहते हैं।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।