देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का लॉकडाउन पर बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि आने वाले मंगलवार को परिवहन व्यवस्था को सुचारू करेंगे। इस दौरान उत्तराखंड में फंसे लोग अपने घरों की ओर जा सकेंगे।
सीएम ने बयान में कहा है कि वाहनों के चलने की छूट सुबह 7 बजे से शाम तक बजे तक 13 घंटे की होगी। जरूरी सामानों की जो दुकानें खुलने का समय सुबह 7 बजे से 1 बजे तक तय किया गया है वह जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि यह व्यवस्थासिर्फ एक दिन के लिए है।उत्तराखंड से लगे अन्य राज्योंं के बॉर्डर तक लोगोंं को पहुंंचाने के लिए सरकार का यह बड़ा फैसला है। सरकार के इस फैसले से बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों के लोगों को लाभ मिलेगा जो उत्तराखंड में ही फंसे हुए हैं।