Entertainment : Tu Jhoothi Main Makkar : OTT पर रिलीज़ होने जा रही रणबीर कपूर की 'तू झूठी मैं मक्कार', इस दिन होगी प्रीमियर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Tu Jhoothi Main Makkar : OTT पर रिलीज़ होने जा रही रणबीर कपूर की ‘तू झूठी मैं मक्कार’, इस दिन होगी प्रीमियर

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
RANBIR

फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ इसी साल आठ मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ की गई थी। रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर इस फिल्म ने सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया। फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी प्यार मिल रहा है। इसके साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने तगड़ी कमाई की है।

 रिलीज़ के दो महीनों बाद अब फिल्म OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने जा रही है। लव रंजन के निर्देशन में बनी ये फिल्म कब और कहा रिलीज़ होगी आइए जानते है।

इस OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ होगी फिल्म

तू झूठा मैं मक्कार’ फिल्म OTT प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने जा रही है। नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया के जरिए  रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की इस फिल्म के प्रीमियर की जानकारी दी। इस फिल्म ने दर्शकों का सिनेमाघरों में खूब मनोरंजन किया।

अब ये फिल्म OTT पर रिलीज़ होने के बाद नेटफ्लिक्स पर भी धूम मचाएंगी। नेटफ्लिक्स में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा ‘आप कन्फर्म कर सकते है की ये झूट नहीं है। तू झूठी मैं मक्कार 3 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़  होने जा रही है।’

फिल्म में मौजूद सितारें

फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर के अलावा बोनी कपूर, डिंपल कपाड़िया जैसे कलाकार है। इस फिल्म से रणबीर और श्रद्धा पहली बार बड़े पर्दें पर स्क्रीन शेयर करते नज़र आए। फिल्म में दर्शकों को दोनों की जोड़ी काफी पसंद आई। इसी वजह से फिल्म मने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की है। बता दें की इस फिल्म का निर्देशन लव रंजन ने किया है।

फिल्म ने कमाए इतने करोड़

बता दें की फिल्म रिलीज़ के महीनों बाद भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई करती दिखी। रोमांटिक कॉमेडी इस फिल्म ने दर्शकों पर अपना जादून चला दिया। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 14 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिल्म की अब तक की कमाई 146.6 करोड़ रूपए है। तो वहीं फिल्म ने दुनिया भर में 215.81 करोड़ की कमाई की है। बता दें फिल्म का  बजट करीब 95 करोड़ का था।

Share This Article