Highlight : स्कूलों में ट्रंप की पत्नी का दौरा, केजरिवाल और सिसौदिया को शामिल होने की अनुमति नहीं - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

स्कूलों में ट्रंप की पत्नी का दौरा, केजरिवाल और सिसौदिया को शामिल होने की अनुमति नहीं

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
arvind kejriwaal

arvind kejriwaalनई दिल्ली: दिल्ली में केंद्र सरकार ने एक ऐसा विवाद खड़ा कर दिया है, जिससे राजनीति हलचल तेज हो गई है। दिल्ली सरकार के स्कूलों में 25 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की पत्नी दौरा करेंगी। इस कार्यक्रम में सीएम अरविंद केजरिवाल और मनीष सिसौदिया को शामिल रहना था, लेकिन अब उनको नाम स्वागत करने वालों की लिस्ट से हटा दिया गया है।

इस खबर के सामने आने के बाद भाजपा का मामले में स्पष्टीकरण सामने आया है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि महत्वपूर्ण मौकों पर ओछी राजनीति नहीं होनी चाहिए। भारत सरकार अमेरिका को यह सलाह नहीं देता कि कौन आएगा और कौन नहीं। इसलिए हम इस तू-तू मैं-मैं में नहीं पड़ना चाहते।

मनीष सिसोदिया ने उनका और केजरीवाल का नाम मिलेनिया ट्रंप के आयोजन से काटे जाने पर प्रत्यक्ष रूप से तो कुछ नहीं कहा, लेकिन उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से कहा कि हैपीनेस क्लास सभी नफरत और छोटी मानसिकता का हल है। मैं खुश हूं कि दिल्ली के सरकारी स्कूल दुनिया को एक रास्ता दिखा रहे हैं। दुनिया ये जानने के लिए उत्सुक है कि हम अपने हैपीनेस क्लास में क्या कर रहे हैं।

Share This Article