Dehradun : उत्तराखंड: गहरी खाई में गिरा ट्रक, पुलिस और SDRF ने चालक को बचाया - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: गहरी खाई में गिरा ट्रक, पुलिस और SDRF ने चालक को बचाया

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
cm pushkar singh dhami

cm pushkar singh dhami

ऋषिकेश: ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग देर रात हादसा हो गया। नीर गड्डू के पास एक ट्रक गहरी खाई में गिर गया। पुलिस और एसडीआरएफ ने मिलकर ट्रक चालक को खाई से बाहर निकालकर राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है। मुनिकीरेती के थाना प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि बदरीनाथ मार्ग पर मुनिकीरेती से आगे नीर गड्डू में बीती रविवार की देर रात करीब ढ़ाई बजे एक व्यक्ति के वाहन सहित खाई में गिरने की सूचना मिली।

रात को ही पुलिस टीम मौके लिए रवाना हुई। रेस्क्यू में काफी परेशानी आई, जिस पर एसडीआरएफ को सूचित किया गया। ढालवाला से उप निरीक्षक सचिन रावत के नेतृत्व मे एक सब टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम को पता चला कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में एक ही युवक सवार था।

नीर गड्डू के पास वाहन अनियंत्रित होने पर गहरी खाई में जा गिरा। एसडीआरएफ की टीम ने बृजमोहन पुत्र बिंदीलाल निवासी श्रीनगर गढ़वाल को खाई से सकुशल बाहर निकाला और पुलिस के सुपुर्द किया। वाहन चालक ऋषिकेश से श्रीनगर की ओर जा रहा था। इस बीच नीर गड्डू के समीप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में चालक को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

Share This Article