National : पंजाब में श्रद्धालुओं को ट्रक ने कुचला, सात की मौत, सुबह भी यहीं हुआ था बड़ा हादसा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पंजाब में श्रद्धालुओं को ट्रक ने कुचला, सात की मौत, सुबह भी यहीं हुआ था बड़ा हादसा

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
accident
PUNJAB ROAD ACCIDENT

पंजाब में बुधवार देर रात करीब डेढ़ बजे खुरालगढ़ मार्ग पर वैशाखी मनाने श्रद्धालु पैदल जा रहे थे । इस बीच वहां से गुजर रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया । हादसे में सात की मौत हो गई।

7 लोगों की मौत, 12 गंभीर घायल

जानकारी के अनुसार वैसाखी के मौके पर संगत श्री खुरालगढ़ साहिब से चरणछोह गंगा पैदल दर्शन करने जा रही थी। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक ने श्रद्धालुओं को कुचल दिया। चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 13 गंभीर रूप से घायल हो गए।  घायलों को सरकारी अस्पताल गढ़शंकर ले जाया गया जहां तीन और लोगों ने दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। मृतकों में राहुल (25), सुदेश पाल (48), रामो (15), गीता देवी (40), उन्नति (16) शामिल हैं। सभी मुजफ्फरनगर, यूपी और जिंदलपुर भादसों के रहने वाले हैं।

सुबह भी हुआ था कुछ दूरी में हादसा

वहीं बुधवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे भी इसी मार्ग पर कुछ दूरी में हादसा हुआ था । गढ़ीमानसोवाल की पहाड़ी में अचानक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी थी। हादसे में जसवीर सिंह उर्फ जस्सी (27), हैरी (15) और सादा बाबा (65) की मौके पर मौत हो गई। जहां बुधवार सुबह हादसा हुआ, उससे कुछ ही दूरी पर देर रात हादसे में सात की मौत हो गई।  

ट्रैक्टर ट्रॉली हादसे की यह रही वजह

गढ़ीमानसोवाल की पहाड़ी में अचानक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी । जिससे एक बड़ा हादसा हुआ । बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं ने ट्रॉली के पीछे पानी का टैंकर और उसके पीछे जनरेटर बांध रखा था। जैसे ही ट्रैक्टर ट्रॉली पहाड़ी से नीचे उतरने लगी तो पीछे से पानी के टैंकर व जनरेटर का दबाव ट्रैक्टर पर पड़ा। इसी वजह से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर 100 फुट गहरी खाई में जा गिरा। यह रास्ता काफी खतरनाक है। कई बार इस रास्ते में हादसे हो चुके हैं। 

Share This Article