Big News : देहरादून में ट्रक और बाइक की जोरदार भिड़ंत, दो युवकों की मौके पर ही मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून में ट्रक और बाइक की जोरदार भिड़ंत, दो युवकों की मौके पर ही मौत

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
big road accident

big road accident

देहरादून : देहरादून में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। बता दें कि आज सुबह मंगलवार को क्लेमेन्टाउन थाना क्षेत्र स्थित आशारोडी के पास एक ट्रक ने मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मार दी । जिसमे बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। मौके पर अफरा तफरी मच गई। वहीं जानकारी मिली है कि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार ट्रक में चिप्स भरे हुए थे। पुलिस ने मृतकों की पहचान जतिन पुत्र तिलकराज निवासी फरीदपुर मंडुवाला फतेहपुर सहारनपुर उम्र 17 वर्ष और संदीप कुमार पुत्र रामलाल निवासी अहलवालपुर चरथावल मुजफ्फरनगर उम्र 30 वर्ष के रूप में की है। आप बाइक को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि टक्कर कितनी जोरदार रही होगी।

मिली जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल देहरादून से सहारनपुर की तरफ जा रही थी जबकि ट्रक सहारनपुर की ओर से आ रहा था। थाना पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है। उनके आने के बाद ही अगली जानकारी मिल पाएगी।वही फिलहाल पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है

Share This Article