नैनीताल जिले के हल्द्वानी के कमलुवागांजा में रहने वाले युवक ने सूदखोरों से तंग आकर जहर खाकर अपनी जान दे दी। आनन-फानन में युवक को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूदखोरों से परेशान होकर युवक ने दे दी जान
हल्द्वानी के कमलुवागांजा निवासी एक युवक ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि युवक सूदखोरों से परेशान चल रहा था। जहरीला पदार्थ खाने के बारे में पता चलने पर परिजन आनन-फानन में युवक को अस्पताल लेकर गए। जहां से युवक को सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान युवक की सोमवार को मौत हो गई।
मृतक ने सूदखोर से पैसा लिया था उधार
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक विनय प्रापर्टी डीलर था और उसने सूदखोर से पैसा उधार लिया था। वो सूदखोरों से पैसा लिया करता था को पैसा वापस भी वापस करता था। पिछले कुछ समय से सूदखोर उस पर पैसा देने का दबाव बना रहे थे। बताया जा रहा है कि 10 अक्टूबर को विनय नई स्कूटी फाइनेंस कराकर लाया। जिसे भी सूदखोर छीनकर ले गए।
परिजनों में मचा कोहराम
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों के मुताबिक सूदखोरों से परेशान होकर ही विनय ने अपनी जान दे दी। विनय की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है।