Big News : त्रिवेंद्र कैबिनेट का फैसला, अब अपने वाहन से आ सकते हैं उत्तराखंड, दूर के लोगों के लिए चलाई जाएगी ट्रेन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

त्रिवेंद्र कैबिनेट का फैसला, अब अपने वाहन से आ सकते हैं उत्तराखंड, दूर के लोगों के लिए चलाई जाएगी ट्रेन

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
appnu uttarakhand news

appnu uttarakhand newsदेहरादून : उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक खत्म हुई। बैठक में 15 बिन्दुओं पर चर्चा की गई जिसमें से 13 बिन्दुओं पर कैबिनेट की मुहर लगी। इस बैठक में कोरोना को लेकर भी चर्चा की गई। जिसमे कहा गया कि भारत सरकार के नए आंकड़े आने के बाद उम्मीद है कि प्रदेश के जिले ग्रीन और ऑरेंज जोन में आ जाएंगे ।रेड जोन में आने वाला एक मात्र जिला हरिद्वार भी ओरेंज जोन में आ जाएगा। साथ ही बताया कि दूसरे राज्यों में फंसे 1 लाख 70 हजार 252 लोगों ने आवेदन किया है।

इन इन बिंदुओं पर लगी मुहर

जो अपने वाहन से उत्तराखंड आना चाहते हैं वह अपने वाहन से आ सकते हैं। लंबी दूरी से आने वाले लोगों के लिए ट्रेन चलाई जाएगी।

आबकारी विभाग के तहत बढ़ाये गए शराब के दाम, शराब पर लगेगा हेल्थ केयर टैक्स, कल से बढ़ेंगे शराब के दाम, विदेशी शराब पर 20 रुपये से 200 प्रति बोतल बढ़ाये गए दाम, देशी 20 रुपये दाम बढ़ाये गए।

पेट्रोल के भी दाम बढे़, पेट्रोल में 2 रुपये और डीजल में 1 रूपये बढ़ाया गया।

उत्तराखंड खाद्य नागरिक आपूर्ति निमावली 2020 में संशोधन।

सेवा अधिनस्थ चयन की जगह लोक सेवा आयोग से होगी भर्ती, हेमवन्ति नंदन बहुगुणा चिकित्सा विश्वविद्यालय नियमावली में संसोधन, कुलपति की बढाई गयी आयु, 65 की जगह 70 वर्ष की गई आयु।

उत्तराखंड लौटने वाले प्रवासियों के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना शुरू होगी।

उद्यमियों को ऋण सब्सिडी में लाभ मिलेगा।

50 हेक्टेयर तक के पट्टाधारक मशीनों से खनन कर सकते हैं, प्रदेश में 200 खनन पट्टे इसके अंतर्गत हैं।

हरिद्वार में अस्थि विसर्जन पर लगी रोक हटी।

Share This Article