Entertainment : Bhool Bhulaiyaa 3: 'भूल भुलैया 3' में इस मिस्ट्री गर्ल की एंट्री, कार्तिक आर्यन ने साझा की तस्वीर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Bhool Bhulaiyaa 3: ‘भूल भुलैया 3’ में इस मिस्ट्री गर्ल की एंट्री, कार्तिक आर्यन ने साझा की तस्वीर

Uma Kothari
3 Min Read
Bhool Bhulaiyaa 3 kartik aryan

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन आज कल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 3′(Bhool Bhulaiyaa 3) को लेकर खबरों में बने हुए हैं। काफी समय से इस फिल्म में फीमेल लीड के नाम के लिए कई अभिनेत्रियों के नाम खबरों में थे।

लेकिन अब मेकर्स ने अभिनत्री का चयन कर लिया है। फिल्म में लीड रोल निभाने वाले कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा की है। जिसमें उन्होंने अभिनेत्री का चेहरा आधा दिखाकर अपने फैंस को फीमेल लीड का नाम गेस करने को कहा है। ऐसे में दर्शकों ने फिल्म में लीड रोल का नाम गेस कर लिया है।

‘भूल भुलैया 3 में विद्या बालन की एंट्री कन्फर्म

साल 2007 में आई ‘भूल भुलैया’ में अक्षय और विद्या बालन लीड रोल में थे। फिल्म का दूसरा पार्ट ‘भूल भुलैया 2’ साल 2022 में आया था। जिसमें अक्षय को कार्तिक आर्यन ने रिप्लेस किया था।

फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई थी ?जिसके बाद फैंस फिल्म के तीसरे पार्ट ‘भूल भुलैया 3 का इंतज़ार कर रहे हैं। ऐसे में हाल ही में फिल्म के तीसरे पार्ट में विद्या बालन की एंट्री को कन्फर्म किया गया था।

तृप्ति डिमरी की हुई Bhool Bhulaiyaa 3 में एंट्री

विद्या के बाद फीमेल लीड के लिए कई एक्ट्रेस के नाम चर्चा में थे। इसी बीच कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट की है। तस्वीर में हीरोइन का चहरा आधा नज़र आ रहा है। तस्वीर शेयर कर कार्तिक ने लिखा “इस भूल भुलैया को हल कीजिए”।

जिसके बाद पोस्ट पर कमैंट्स की बाढ़ आ गई। ज्यादातर यूज़र्स ने इसे अभिनेता तृप्ति डिमरी की तस्वीर बताया। अनुमान लगाया जा रहा है की तृप्ति ही फिल्म में लीड रोल निभाती नज़र आएंगी। हालांकि, कार्तिक ने एक और पोस्ट शेयर कर कैप्शन लिखा, ‘काफी गलत जवाब आ रहे हैं, फिर से अनुमान लगाइए।’

kartik aryan post

जिसके बाद अभिनेता ने एक और पोस्ट कर फिल्म की फीमेल लीड की फोटो शेयर कर खुलासा किया है। अभिनेता ने तृप्ति डिमरी की फुल फोटो शेयर कर फिल्म में लीड अभिनत्री के नाम से पर्दा उठा दिया है।

कब रिलीज होगी फिल्म? (Bhool Bhulaiyaa 3 Release Date)

बता दें की फिल्म इसी साल दिवाली के मौके पर रिलीज़ होगी। अनीस बज्मी द्वारा ‘भूल भुलैया 3’ डायरेक्ट की जाएगी। ‘भूल भुलैया 3’ में तृप्ति के होने से कुछ दर्शक काफी खुश है। हाल ही में वो फिल्म एनिमल में नज़र आई थी। तृप्ति की लोकप्रियता इस फिल्म के बाद काफी ज्यादा बाढ़ गई है।

Share This Article