Entertainment : Dhadak 2 Release: तृप्ति डिमरी-सिद्धांत चतुर्वेदी इश्क फरमाते आए नज़र, फिल्म के ऐलान के साथ रिलीज़ डेट का हुआ खुलासा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Dhadak 2 Release: तृप्ति डिमरी-सिद्धांत चतुर्वेदी इश्क फरमाते आए नज़र, फिल्म के ऐलान के साथ रिलीज़ डेट का हुआ खुलासा

Uma Kothari
2 Min Read
dhadak_2_release_date_first look

Dhadak 2 Release Date: साल 2018 में आई फिल्म ‘धड़क’ का सीक्वल ‘धड़क 2’ का आज मेकर्स ने ऐलान कर दिया है। इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) लीड रोल में नज़र आएंगे। करीब छह साल बाद करण जोहर फिल्म का सीक्वल (Dhadak sequel) लेकर आ रहे हैं। ऐसे में आज फिल्म के ऐलान के साथ साथ रिलीज़ डेट से भी पर्दा उठ गया है।

धड़क 2 का हुआ ऐलान (Dhadak 2 Release)

आज यानी 27 मई को मेकर्स ने ‘धड़क 2’ (Dhadak 2 First Look) का फर्स्ट लुक आउट कर दिया है। साथ ही फिल्म की रिलीज़ डेट भी आउट कर दी है। इस मोशन पोस्टर में दोनों एक दूसरे में डूबे हुए नज़र आ रहे हैं। इस फिल्म में तृप्ति दिविशा का रोल निभा रही है। तो वहीं सिद्धांत नीलेश का रोल निभा रहे हैं। 22 नवंबर 2024 को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

जात-पात के बीच फंसी है प्रेम कहानी

मोशन पोस्टर में लिखा हैं कि, “एक था राजा, एक थी रानी, जात अलग थी, खत्म कहानी।” इसके अलावा इस पोस्टर में कई क्वोट्स नज़र आ रहे हैं। पोस्टर को देखकर कह सकते है की दोनों की जात अलग-अलग होने के चलते उनकी लव स्टोरी में दिक्कतें आ रही हैं।
बता दें की साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म धड़क से बॉलीवुड में जाह्नवी कपूर ने कदम रखा था। इस फिल्म में ईशान खट्टर भी अहम भूमिका में थे।

Share This Article