Dehradun : सनातन धर्म सभा देहरादून की त्रिवार्षिक बैठक संपन्न, राकेश ओबरॉय फिर बने अध्यक्ष - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सनातन धर्म सभा देहरादून की त्रिवार्षिक बैठक संपन्न, राकेश ओबरॉय फिर बने अध्यक्ष

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
सनातन धर्म सभा देहरादून की त्रिवार्षिक बैठक संपन्न, राकेश ओबरॉय फिर बने अध्यक्ष

सनातन धर्म सभा, गीता भवन, देहरादून एवं सनातन धर्म धर्मार्थ समिति, गीता भवन की त्रिवार्षिक बैठक सोमवार को गीता भवन में बैठक आयोजित की गई. जिसमें संस्था की विगत तीन सालों की गतिविधियों, सेवाभावी कार्यों और सामाजिक योगदान की समीक्षा की गई.

राकेश ओबरॉय फिर बने अध्यक्ष

वर्ष 2025 से 2028 के लिए नई कार्यकारिणी के गठन के लिए चुनाव प्रक्रिया भी संपन्न हुई. सदस्यों ने सर्वसम्मति से एक बार फिर प्रसिद्ध उद्योगपति और समाजसेवी राकेश ओबरॉय को संस्था का अध्यक्ष चुना. उनके पिछले कार्यकाल में संस्था की ओर से धार्मिक आयोजनों, जनसेवा, शिक्षा और भवन प्रबंधन में कई पहलें की गई थीं. जिसे सदस्यों ने सराहा और सोबर उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी.

राजीव बेरी और अमरीश ओबरॉय बने वरिष्ठ उपप्रधान

कार्यकारिणी में वरिष्ठ उपप्रधान पद पर राजीव बेरी और अमरीश ओबरॉय को चुना गया, जबकि उपप्रधान पद की जिम्मेदारी अशोक विण्डलास और अनिल अग्रवाल को दी गई. मंत्री पद के लिए विपिन नगलिया और गुलशन खुराना का चयन किया गया. कोषाध्यक्ष के रूप में अजय गुप्ता और महेश सपरा को चुना गया, जबकि प्रचार मंत्री की जिम्मेदारी यशवंत दत्ता को सौंपी गई.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।