Uttarakhand : शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का ऐलान!, उत्तराखंड में खुलेगा त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का ऐलान!, उत्तराखंड में खुलेगा त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय

Uma Kothari
3 Min Read
Tribhuvan Cooperative University campus will open in Uttarakhand

उत्तराखंड के सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत गुजरात दौरे पर गए है। ऐसे में उन्होंने शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में जल्द ही देश के पहले सहकारी विश्वविद्यालय का कैम्पस खोला जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।

धन सिंह रावत ने गांधीनगर सर्किट हाउस में गुजरात के सहकारिता मंत्री जगदीश विश्वकर्मा और अन्य अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान डिजिटल बैंकिंग, ऋण वितरण, और गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों यानी NPA की वसूली जैसे विषयों पर चर्चा की गई।

Tribhuvan Cooperative University campus will open in Uttarakhand

उत्तराखंड में खुलेगा त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय

डॉ. रावत ने गुजरात के सहकारी मॉडल की सराहना करते हुए कहा कि इसे उत्तराखंड में लागू कर किसानों, महिलाओं और युवाओं को आर्थिक रूप से सशक्त किया जाएगा। उन्होंने GSCB की डिजिटल बैंकिंग प्रणाली और NPA वसूली के कुशल तंत्र की प्रशंसा की।

उन्होंने कहा, “त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय, जो गुजरात के आनंद में स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल मैनेजमेंट (IRMA) के कैंपस में स्थापित हो रहा है, सहकारी क्षेत्र में शिक्षा, प्रशिक्षण और अनुसंधान को बढ़ावा देगा। उत्तराखंड में भी इसका एक कैंपस स्थापित किया जाएगा। ताकि हमारे युवाओं को सहकारी प्रबंधन और तकनीकी कौशल मिल सके।

शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का ऐलान!, उत्तराखंड में खुलेगा त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय

डिप्लोमा और पीएचडी की डिग्री देगा

उन्होंने बताया कि इसका नाम अमूल के संस्थापक त्रिभुवन दास पटेल के नाम पर रखा गया है। ये सहकारी क्षेत्र में डिग्री, डिप्लोमा और पीएचडी पाठ्यक्रम प्रदान करेगा। ये देश भर में सहकारी प्रशिक्षण संस्थानों का एक नेटवर्क बनाएगा। ये पहल उत्तराखंड के सहकारी क्षेत्र को मजबूती प्रदान कर ग्रामीण विकास और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देगी।

Tribhuvan Cooperative University campus will open in Uttarakhand

गुजरात मॉडल के अनुरूप उत्तराखंड में NPA वसूली

इसके अलावा बैठक में उत्तराखंड के सहकारी बैंक GSCB के साथ मिलकर सहकारी बैंकों के कर्मचारियों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने पर सहमति बनी। इन कार्यक्रमों में डिजिटल प्रौद्योगिकी, वित्तीय प्रबंधन, ग्राहक सेवा और ग्रामीण आर्थिक विकास पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। डॉ. रावत ने गुजरात मॉडल के अनुरूप उत्तराखंड में NPA वसूली को तेज करने और एक संरचित कार्ययोजना लागू करने की बात कही।

Share This Article