देहरादून: चारधाम यात्रा लगभग संपन्न हो चुकी है। तीन धामों के कपाट बंद हो चुके हैं। इस बार यात्रा पर आये श्रद्धालुओं की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। उससे कहीं अधिक सुखद और उत्साह की बात यह है कि इस बार विदेशी यात्री भी बड़ी संख्या में चारधाम यात्रा पर आए। कुलमिलाकर 213 देशों के लोग यहां यात्रा करने आए।
इस साल 213 देशों से लगभग 14 हजार 500 विदेशी श्रद्धालुओं ने चारों धामों और हेमकुंड साहिब के दर्शन किये। सबसे ज्यादा लगभग 9 हजार 2 सौ श्रद्धालू नेपाल से चारधाम पर पहुंचे। इसके बाद मलेशिया से 698, यूनाईटेड स्टेट से 465, यूनाईटेड किंगडम से 294, रूस से 240, बांगलादेश से 216 श्रद्धालुओं ने चारधाम और हेमुकंड साहिब की यात्रा की।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि चारधाम की बढ़ती लोकप्रयिता के कारण विदेशी यात्रियों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है, जिसके फलस्वरूप स्थानीय स्तर पर आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है। उन्होंने चारधाम क्षेत्रान्तर्गत किये जा रहे विकास कार्यों के लिए केन्द्र सरकार का आभार प्रकट किया। पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से चारधाम यात्रा का प्रचार-प्रसार कर रही है। यात्रियों के सुगमता के के लिए चारधाम के ई-ब्रोशर्स पर्यटन विभाग की वेबसाईट पर उपलब्ध है।