Big News : रामनगर-बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर टीडीसी में कार्यरत श्रमिक की दर्दनाक मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रामनगर-बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर टीडीसी में कार्यरत श्रमिक की दर्दनाक मौत

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
train accident

train accident

रामनगर- पंतनगर रेलवे स्टेशन से सटे माल गोदाम के पास रामनगर से बांद्रा को जाने वाली रामनगर बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन के चपेट में आने से टीडीसी में कार्यरत एक श्रमिक की कटकर दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंचे रेल विभाग एवं स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार बीज विधायन संयत्र नगला(टीडीसी) का श्रमिक इंद्र जीत शनिवार को जवाहर नगर क्षेत्र में आवश्यक कार्य से गया था। तभी वापसी में आते समय वह पंतनगर रेलवे स्टेशन के मालगोदाम के समीप रामनगर-बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट मे आ गया। इससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिय।  इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक 50 वर्ष तथा सितारगंज का रहने वाला बताया जाता है।।

Share This Article