Haridwar : हरिद्वार में उप निरीक्षकों के तबादले - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हरिद्वार में उप निरीक्षकों के तबादले

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Haridwar police

Haridwar police

हरिद्वार : उत्तराखंड पुलिस विभाग में तबादलों का सिलसिला जारी है। देहरादून समेत नैनीताल और हरिद्वार समेत तमाम जिलों में धीरे धीरे कर तबादले किए जा रहे हैं। अब तक जिले के कप्तानों ने कई दारोगाओं को इधर से उधर किया। बता दें कि आज बुधवार को हरिद्वार में तीन दारोगाओं के तबादले किए गए।

एसएसपी ने उप निरीक्षक अरविन्द रतूड़ी को वरिष्ठ उ.नि. कोतवाली नगर भेजा तो वहीं उप निरीक्षक नितेश शर्मा को वरिष्ठ उ.नि. कोतवाली ज्वालापुर भेजा गया है। इसी के साथ उप निरीक्षक रफत अली को वरिष्ठ उ.नि. कोतवाली मंगलौर भेजा गया है।

इसी के साथ तीन इंस्पेक्टरों के भी तबादले किए गए हैं। इंस्पेक्टर प्रवीण कोश्यारी को गंगनहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक पद से हटाते हुए मंगलौर कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। वहीं इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह को कोतवाली नगर का प्रभारी निरीक्षक पद से हटाते हुए गंगनहर कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। इसी के साथ राकेंद्र कठैत को प्रबारी एसआईएस, होमीसाइड से, कोविड-19 सेल/ सेवा का अधिकार/ बीट/सत्यापन/ सम्मन सेल/ एसपीसी से कोतवाली नगर का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।

Haridwar police Haridwar police

Share This Article