Big News : देहरादून में सब इंस्पेक्टरों के ट्रांसफर, यहां देखें लिस्ट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून में सब इंस्पेक्टरों के ट्रांसफर, यहां देखें लिस्ट

Yogita Bisht
1 Min Read
POLICE TRANSFER

राजधानी देहरादून में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए एसएसपी दून अजय सिंह ने सब इंस्पेक्टरों के ताबड़तोड़ ट्रांसफर किए हैं। कई चौकी प्रभारियों को इधर से उधर किया गया है।

देहरादून में सब इंस्पेक्टरों के ट्रांसफर

देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने कई 13 उप निरीक्षकों (सब इंस्पेक्टरों) और 2 अपर उप निरीक्षकों (एडिशनल सब इंस्पेक्टर) कुल 15 पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर किए हैं। इसके साथ ही अच्छा काम करने वाले दो अपर उप निरीक्षकों को भी चार्ज दिया गया। बता दें कि इस से पहले भी तीन दिसंबर को उपनिरीक्षकों को इधर से उधर किया था।

इन सब इंस्पेक्टरों को किया गया इधर से उधर

चौकी प्रभारी मालदेवता थाना रायपुर उप निरीक्षक संजय रावत को से चौकी प्रभारी बालावाला थाना रायपुर भेजा गया है। इसके साथ ही उप निरीक्षक पंकज महिपाल को चौकी प्रभारी इंद्रा नगर थाना बसंत विहार से कोतवाली मसूरी भेजा गया।

dehradun
Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।