Haridwar : हरिद्वार में कई दारोगाओं को तबादले, कई प्रशिक्षु उपाधीक्षकों को जिम्मेदारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हरिद्वार में कई दारोगाओं को तबादले, कई प्रशिक्षु उपाधीक्षकों को जिम्मेदारी

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking news from haridwar

Breaking news from haridwar Breaking news from haridwar

हरिद्वार में एक बार फिर से तबादले हुए। एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बीती शाम एक बार फिर से कई उप निरीक्षकों को यहां से वहां किया। एसएसपी ने जिले में कई दारोगाओं के कार्यक्षेत्रों में फेरबदल किया। इसी के साथ 5 प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षकों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि विक्रम धामी को कनखल से सिडकुल भेजा गया है तो वहीं दारोगा सोहन सिंह को थाना सिडकुल से थाना कनखल भेजा। दिलबर सिंह कंडारी को थाना कनखल से थाना प्रभारी रेल, कोतवाली ज्वालापुर बनाया गया है। इसी के साथ हेमकांत सेमवाल को पुलिस लाइन से थाना कनखल भेजा गया है। संतोष कुमार सेमवाल को पुलिस लाइन से मायापुर चौकी प्रभारी बनाया गया है।

इसी के साथ संजीत कंडारी को मायापुर चौकी से हटाकर पुलिस कार्यालय भेजा गया है। इसी के साथ दिनेश रावत को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी जेल, थाना सिडकुल बनाया गया है। प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक परवेज अली को बहादराबाद,स्वतंत्र प्रभारी बनाया गया है। ओशीन जोशी को कनखल,अस्मिता ममगई को श्यामपुर, नताशा सिंह को कलियर और अंकित भंडारी को रुड़की की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Share This Article