Big News : प्रदेश में चार पुलिस उपाधीक्षकों के ट्रांसफर, दो निरीक्षकों की उपाधीक्षक पद पर प्रोन्नति - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

प्रदेश में चार पुलिस उपाधीक्षकों के ट्रांसफर, दो निरीक्षकों की उपाधीक्षक पद पर प्रोन्नति

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
promotion of two inspectors to the post of deputy superintendent

promotion of two inspectors to the post of deputy superintendent

उत्तराखंड पुलिस में चार उपाधीक्षकों के तबादले कर दिए गए हैं। साथ ही दो निरीक्षकों को उपाधीक्षकों के पदों पर प्रोन्नत करते हुए उन्हें नई तैनाती स्थल के आदेश जारी कर दिए गए हैं। उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय द्वारा ये जानकारी दी गई है।

इसमें बताया गया है कि पुलिस उपाधीक्षक पल्लवी जोशी को देहरादून से हरिद्वार, नरेंद्र पंत को देहरादून से एसटीएफ स्थानांतरण पर भेजा गया है। दोनों को एक स्थान पर नियत समावधि पूरी करने के कारण स्थानांतरित किया गया है। वहीं दीपक सिंह को देहरादून से पिथौरागढ़ रिक्त पद के सापेक्ष स्थानांतरित किया गया है। इसके अलावा पुलिस उपाधीक्षक आशीष भारद्वाज को उधमसिंह नगर से देहरादून स्वयं के अनुरोध और रिक्त पद के सापेक्ष स्थानांतरित किया गया है।

Transfer list
इनके अलावा पुलिस निरीक्षक संजय सिंह गर्ब्याल को पुलिस उपाधीक्षक पद पर प्रोन्नत करते हुए नैनीताल जिले से चंपावत स्थानांतरित किया गया है। वहीं, एसटीएफ देहरादून में तैनात भाष्कर लाल शाह को निरीक्षक से उपाधीक्षक पद पर प्रोन्नत किया गया है। प्रोन्नति के साथ ही उन्हें देहरादून सीविल पुलिस के लिए स्थानांतरित किया गया है।

Share This Article