Uttarakhand : स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सकों के बंपर तबादले, निदेशक से लेकर कई JD भी हुए इधर-उधर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सकों के बंपर तबादले, निदेशक से लेकर कई JD भी हुए इधर-उधर

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
Union Health Ministry implemented rules for every medical institution in the country

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में आज एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत कई वरिष्ठ डॉक्टरों के बंपर तबादले किए गए हैं. इस फेरबदल में निदेशक स्तर से लेकर कई जिला चिकित्साधिकारी (JD) और अन्य वरिष्ठ पदों पर बदलाव किए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग में यह बदलाव प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार और बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किए गए हैं.

ट्रांसफर लिस्ट देखें

uttarakhand doctor transfer
स्वास्थ्य विभाग में बंपर तबादले
uttarakhand doctor transfer
स्वास्थ्य विभाग में बंपर तबादले

चिकित्सकों की नई तैनाती से सभी स्थानों पर स्वास्थ्य सेवाओं में होगा सुधार : सचिव

स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार ने इस बदलाव के संदर्भ में बयान देते हुए कहा यह कदम स्वास्थ्य सेवाओं को और प्रभावशाली और सुचारू बनाने के लिए उठाया गया है. अधिकारियों और चिकित्सकों की नई तैनाती से सभी स्थानों पर स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा और जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी. सचिव ने कहा हम निरंतर कोशिश कर रहे हैं कि स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में उत्तराखंड में गुणवत्ता में वृद्धि हो और अस्पतालों की कार्यप्रणाली को और पारदर्शी बनाया जा सके.

स्वास्थ्य व्यवस्था होगी मजबूत : सचिव

स्वास्थ्य सचिव ने कहा इन बदलावों का उद्देश्य न केवल कार्यकुशलता को बढ़ाना है, बल्कि स्वास्थ्य कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ स्वास्थ्य व्यवस्था को और मजबूत बनाना है. इस बदलाव के साथ ही विभाग ने सुनिश्चित किया है कि जो अधिकारी तैनात किए गए हैं, वे अपने नए स्थानों पर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध होंगे.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।