Highlight : आपके आसपास यूं पहुंच गया कोरोना, जमात का ट्रेन कनेक्शन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

आपके आसपास यूं पहुंच गया कोरोना, जमात का ट्रेन कनेक्शन

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
breaking uttrakhand news

breaking uttrakhand newsनई दिल्ली : निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात में शामिल लोगों में से कई में जानलेवा कोरोना वायरस की पुष्टि ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। जमाती दिल्ली से 5 ट्रेनों के जरिए देश के अलग-अलग हिस्सों में गए। इससे इन रूटों पर जमाती जिन ट्रेनों से गए उसके यात्रियों को ढूंढा जा रहा है। इसके अलावा जमाती जिन गंतव्यों पर गए उन जगहों को कोरोना के हॉटस्पॉट के तौर पर चिह्नित किया गया है।

जमातियों के ट्रेन कनेक्शन ने कई राज्यों को परेशान कर रखा है। जमाती 13 से 19 मार्च तक 5 ट्रेनों से दिल्ली से रवाना हुए थे। इनमें आंध्र प्रदेश को जानेवाली दुरंतो एक्सप्रेस, चेन्नै तक जाने वाली ग्रैंड ट्रंक एक्सप्रेस, चेन्नै को ही जानेवाली तमिलनाडु एक्सप्रेस, नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस और एपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस शामिल हैं।

नई दिल्ली से रवाना होकर ये ट्रेनें मथुरा, धौलपुर, झांसी, विजयवाड़ा होते हुए 20 मार्च को चेन्नै पहुंची थी।आंध्र प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 13 मार्च को हजरत निजामुद्दी से चली थी और 15 मार्च को तिरुपति मेन पहुंची थी। इस ट्रेन में जमात में शामिल 10 इंडोनेशियाई नागरिक तिरुपति मेन पहुंचे थे। राज्य सरकार अब इनके संपर्क में आए सभी लोगों की तलाश कर रही है।

Share This Article