National : मध्य प्रदेश के जबलपुर में ट्रेन हादसा, सोमनाथ एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

मध्य प्रदेश के जबलपुर में ट्रेन हादसा, सोमनाथ एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे

Renu Upreti
1 Min Read
Train accident in Jabalpur, two coaches of Somnath Express derailed

मध्य प्रदेश के जबलपुर में शनिवार सुबह एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। सोमनाथ एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंचने ही वाली थी कि ठीक 200 मीटर पहले दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे।

हादसे के कारणों की हो रही जांच

ये हादसा सुबह 5.50 बजे के करीब का बताया जा रहा है। हालांकि, हादसे में किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं मिली है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

सभी यात्री सुरक्षित

पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने मीडिया रिपोर्ट में जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन नंबर 2291 इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस ट्रेन जबलपुर रेलवे स्टेशन के करीब पहुंची। ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर-6 की ओर जा रही थी तभी रेलवे स्टेशन से करीब 200 मीटर पहले ट्रेन के 2 डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए। गनीमत रही कि गाड़ी रुकने की वजह से धीमी स्पीड में थी जिस कारण यात्रियों को कोई हानि नहीं ही। सभी यात्री सुरक्षित है और वो अपने घरों को रवाना हो चुके हैं।  

Share This Article