National : Train Accident: मालगाड़ी से टकराई बागमती एक्सप्रेस, 19 यात्री घायल, कैसे हुआ हादसा जानें यहां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Train Accident: मालगाड़ी से टकराई बागमती एक्सप्रेस, 19 यात्री घायल, कैसे हुआ हादसा जानें यहां

Renu Upreti
2 Min Read
Train Accident: Bagmati Express collides with goods train, 19 passengers injured

तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में 19 लोग घायल हो गए हैं। तीन यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है जिनका आईसीयू में इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि हादसे की वजह ट्रेन का मेन लाइन की बजाय लूप लाइन में जाना है। जिस समय ट्रेन हादसे का शिकार हुई उस समय इसकी स्पीड करीब 75 किमी प्रतिघंटा थी। यह ट्रेन मेन लाइन में जाने के बजाय लूप लाइन में चली गई।

एक डिब्बे में लगी आग

मालगाड़ी से एक्सप्रेस की टक्कर होने के बाद घटनास्थल में चीख-पुकार मच गई। 19 लोग घायल हो गए। ट्रेन के एक डिब्बे में आग लग गई। जैसे ही हादसे की खबर मिली वैसे ही राहत और बचाव का कार्य शुरु किया गया। तमिलनाडु के सीएम एम के स्टालिन ने घटना पर दुख जताया है। उन्होनें कहा कि सरकार तेजी से राहत और बचाव कार्य कर रही है।

जारी किया हेल्पलाइन नंबर

घटना के बाद से यात्रियों और उनके परिवार के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। लोग 04425354151, 04424354995 पर फोन कर घटना से संबंधित जानकारी ले सकते हैं। रेलवे अधिकारियों ने घटना की जांच शुरु कर दी है।

Share This Article