Entertainment : लोकप्रिय वेब सीरीज 'मिर्जापुर 2' का ट्रेलर रिलीज, अब तक इतने लोगों ने देखा, इतने मिले लाइक - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

लोकप्रिय वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 2’ का ट्रेलर रिलीज, अब तक इतने लोगों ने देखा, इतने मिले लाइक

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
AMAZON WEB SERIESH

AMAZON WEB SERIESH

अमेजन प्राइम वीडियो लोकप्रिय क्राइम वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. जिसे यूट्यूब पर अपलोड कर दिया गया है। इस ट्रेलर को अब तक लाखों लोगों ने देखा और कई लोगों ने लाइक किया।आपको बता दें कि मिर्जापुर-2 का ट्रेलर 6 अक्टूबर को यूट्यूब पर अपलोड़ किया गया था जिसे अब तक 19,401,305 लोगों ने देखा और 1.4M लोगों ने लाइक किया। इस सीजन में शक्ति और बदले का एक नया तरीका देखने को मिलेगा. सीजन 1 के खत्म होने के बाद फैन्स में सीजन को लेकर काफी उत्साहित थे।

आपको बता दें कि मिर्जापुर-2 के इलाक़ों में प्रतिशोध, षड्यंत्र, रोमांस, ड्रामा और नारी शक्ति की दिखेगी। मिर्जापुर 2 की कहानी पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुगल, हर्ष शेखर गौड़, अमित सियाल, अंजुम शर्मा, शीबा चड्ढा, मनु ऋषि चड्ढा और राजेश तैलंग द्वारा निभाए गए पहले सीज़न के लोकप्रिय किरदारों की नींव पर होगी. वहीं, इस बार विजय वर्मा, प्रियांशु पेंदौली, और ईशा तलवार जैसे अन्य लोगों के सम्बन्ध में प्रशंसक कुछ दिलचस्प मोड़ देख सकते हैं. बता दें, ‘मिर्जापुर 2’ 23 अक्टूबर को रिलीज होगी.

इस सीजन में कई दावेदार ‘मिर्जापुर-2 पर अपना कब्जा जमाने के लिए लड़ते दिखाई देंगे, तो वहीं, गुड्डू भैया अपने भाई की मौत का बदला लेंगे. ‘मिर्जापुर 2’ का ट्रेलर फैन्स को इतना पसंद आ रहा है कि रिलीज होते ही अब तक इसको 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, फैन्स ट्रेलर रिलीज होने के बाद और भी ज्यादा एक्साइटिड हो गए हैं. इस सीजन एक बार फिर पंकज त्रिपाठी अपने दमदार किरदार से सबको हैरान करते नजर आएंगे.

Share This Article