Entertainment : रणदीप हुड्डा की अपकमिंग फिल्म 'सार्जेंट' का ट्रेलर हुआ रिलीज़, कॉप बन मर्डर मिस्ट्री सुलझाते दिखे अभिनेता - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रणदीप हुड्डा की अपकमिंग फिल्म ‘सार्जेंट’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़, कॉप बन मर्डर मिस्ट्री सुलझाते दिखे अभिनेता

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
randeep hooda

बॉलीवुड में अपने अभिनय से चर्चित रणदीप हुड्डा अपनी आने वाली फिल्म को लेकर चर्चा में है। अभिनेता की अपकमिंग फिल्म ‘वीर सावरकर’ है। इस किरदार के लिए उन्होंने कई किलों वजन कम किया है। ऐसे में अब अभिनेता एक बार फिर चर्चा का विषय बन गए है।

अभिनेता की फिल्म ‘सार्जेंट’ जल्द ही OTT पर रिलीज़ होने वाली है। ऐसी में फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया है। ट्रेलर में अभिनेता एक लकड़ी की मौत की पहेली सुलझाते हुए दिखाई दे रहे है।

कॉप के किरदार में आएंगे नज़र

ट्रेलर की शुरुआत रणदीप हुड्डा से होती है। फिल्म में अभिनेता का नाम सार्जेंट निखिल शर्मा है। सार्जेंट निखिल शर्मा एक लड़की की मौत का केस सुलझाने में लगे है। फिल्म में लड़की की मौत की वजह ड्रग ओवरडोज बताई गई।

जिसके बाद केस को बद कर दिया जाता है। लेकिन निखिल के मुताबिक लड़की का क़त्ल हुआ है। ऐसे में वो केस की तहकीकात में लग जाते है। किलर को ढूढ़ने के लिए वो नियमों को तोड़ते हुए दिखाई दे रहे है।

 ट्रेलर में है भरपूर सस्पेंस

फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद ये कह सकते है की फिल्म सस्पेंस से भरपूर है। कॉप ड्रामा इस फिल्म में दर्शकों को सस्पेंस और एक्शन देखने को मिलेगा। इस फिल्म में रणदीप काफी फिट बैठ रहे है। दर्शकों के लिए ये फिल्म फुल ऑन एंटरटेनमेंट लेकर आ रही है। ट्रेलर काफी अच्छा लग रहा है। दर्शकों द्वारा भी ट्रेलर को काफी प्यार मिल रहा है।

फिल्म इस दिन होगी रिलीज

 इस फिल्म का निर्देशन प्रवाल रमन द्वारा किया जा रहा है। सस्पेंस कॉप-ड्रामा इस फिल्म में रणदीप हुडा के साथ आदिल हुसैन, अरुण गोविल और सपना पब्बी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। ‘सार्जेंट’ फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘जियो सिनेमा’ में 30 जून को रिलीज़ होने जा रही है। फिल्म को दर्शक फ्री में जियो सिनेमा में देख सकते है।

Share This Article