Big News : रूड़की में दर्दनाक सड़क हादसा, कलियर शरीफ दरगाह गए दो युवकों की मौत, पांच घायल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रूड़की में दर्दनाक सड़क हादसा, कलियर शरीफ दरगाह गए दो युवकों की मौत, पांच घायल

Yogita Bisht
2 Min Read
Big accident in Mizoram, 17 people died due to bridge collapse of directorate railway

रूड़की में परिजनों के साथ कलियर शरीफ दरगाह गए दो युवकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन महिलाओं समेत पांच लोग हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए।

कलियर शरीफ दरगाह गए दो युवकों की मौत

रूड़की में कलियर शरीफ दरगाह गया एक परिवार हादसे का शिकार हो गया। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि परिवार की तीन महिलाओं समेत पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं। दोनों युवकों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

टेंपो को गाड़ी के टक्कर मारने से हुआ हादसा

मिली जानकारी के मुताबिक मोहल्ला ईदगाह रोड निवासी गौसे आजम (20) और धर्मकांटा रोड निवासी आरिफ उर्फ सोनू (26) पुत्र शरीफ अहमद परिजनों के साथ शुक्रवार को कलियर शरीफ दरगाह गए थे। शनिवार को वो टेंपो से दरगाह से वापस लौट रहे थे। अचानक से एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से टेपों को टक्कर मार दी। जिस कारण दो युवकों गौसे आजम और आरिफ की मौके पर ही मौत हो गई।

कुछ दिन पहले ही हुई थी आरिफ की शादी

इस हादसे में टेंपो में सवार शबाना (30), काजल (25), दिलशाद हुसैन (50), रोशन (35), अनस (17) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक गौसे आज़म अविवाहित था। वो 15 दिन पहले ही सऊदी से लौटा था। जबकि आरिफ की शादी कुछ दिन पहले ही हुई थी।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।