Bus Accident: गंगोत्री हाईवे में खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस

Bus Accident: गंगोत्री हाईवे में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, कई लोगों की मौत की आशंका

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
SADAK HADSA

Bus Accident: गंगोत्री हाईवे में गंगनानी के पास दर्दनाक हादसा हो गया। यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है बस में 33 यात्री सवार थे। हादसे में कई लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना पाकर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची।

गंगोत्री हाईवे में दर्दनाक Bus Accident

घटना रविवार शाम की बताई जा रही है। दर्दनाक हादसे में पांच से छह लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। जबकि कई लोग यात्री घायल बताए जा रहे हैं। सूचना पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची।

bus accident

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बस

यात्रियों का रेस्क्यू किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार बस यात्रियों को लेकर गंगोत्री से Uttarkashi की ओर आ रही थी। इस दौरान बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल से एक शव भी बरामद किया है।

bus accident

घायलों को Uttarkashi अस्पताल पहुंचाया

जिला आपदा प्रबंधन के अनुसार अब तक 19 घायलों को रेस्क्यू किया जा चुका है। घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। एसपी अर्पण यदुवंशी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।