Almora : उत्तराखंड में दुखद हादसा: खाई में गिरी कार, 2 की मौत, 6 घायल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड में दुखद हादसा: खाई में गिरी कार, 2 की मौत, 6 घायल

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
aiims rishikesh

aiims rishikesh

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा के सल्ट क्षेत्र से बुरी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां हादसे में एक कार खाई में जा गिरी, जिससे उसमें सवार 8 लोगों में से 2 की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि 4 लोग गंभीर घायल हो गए हैं। घायलों को रामनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से घायलों को रेस्क्यू किया और अस्पताल पहुंचाया।

गाजियाबाद से भिकियासैंण जा रही प्रवासी उत्तराखंडियों की एक कार भतरौजखान के पास खाई में पलट गई। हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई है जबकि पांच लोगों को गंभीर हालत में चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। हादसा भतरौजखान मोटरमार्ग पर हरड़ा के पास हुआ।

भतरौजखान थाना प्रभारी अनीश अहमद के अनुसार गाड़ी में कुल सात लोग सवार थे। इनमें से एक महिला व एक पुरूष की मौत हो गई। घायलों को मछोड़ के चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। मृतक भिकियासैंण के पास किसी गाँव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

Share This Article