Udham Singh Nagar: खटीमा में दर्दनाक हादसा, पिता-पुत्र की मौत

Udham singh nagar: खटीमा में दर्दनाक हादसा, पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत

Yogita Bisht
2 Min Read
2 dead body

Udham singh nagar news: उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में दर्दनाक हादसा हो गया। टायर फटने से अनियंत्रित होकर एक टैंकर ने देवहा नदी पुल पर बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई।

अनियंत्रित टैंकर ने बाइक को मारी टक्कर (Road Accident)

Road Accident खटीमा में एक टैंकर टायर फटने के कारण अनियंत्रित हो गया। अनियंत्रित टैंकर ने देवहा नदी पुल पर जा रही एक बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक बाइक चला रहे पिता को टैंकर ने रौंद दिया जबकि पीछे बैठा पुत्र छिटक कर दूर गिर गया।

टैंकर चालक और हेल्पर मौके से फरार

टैंकर चालक और हेल्पर हादसे के बाद से फरार हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बाइक और टैंकर को भी कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि वार्ड तीन इस्लामनगर खटीमा निवासी अब्दुल जहीर (46) अपने ससुर की मौत पर अपने बेटे के साथ पीलीभीत जा रहे थे। इसी दौरान ये हादसा हो गया।

परिजनों में मचा कोहराम

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के शवों को कब्जे में लिया। जिसके बाद पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दी। पिता और पुत्र के एक साथ मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।