National : नवजात बच्चों की तस्करी, 6 लाख में बेचते थे शिशु, 10 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

नवजात बच्चों की तस्करी, 6 लाख में बेचते थे शिशु, 10 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

Renu Upreti
3 Min Read
trafficking of newborn babies
trafficking of newborn babies

सीबीआई ने शनिवार को गोद लेने के नाम पर नवजात बच्चों की खरीद-फरोख्त करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। एजेंसी ने शनिवार को दिल्ली और हरियाणा के सात ठिकानों पर छापेमारी की और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पुलिस ने तीन बच्चों को बचाया। सात आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। छापेमारी के दौरान सीबीआई के अधिकारियों ने 5.5 लाख नकद के साथ आपत्तिजनक वस्तुएं और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। इसके साथ ही सीबीआई ने 10 आरोपियों के खिलाफ मामला भी शुरु किया है।

अब तक की जांच से पता चला है कि आरोपी विज्ञापन के माध्यम से, फेसबुक पेज और व्हाट्सएप ग्रुप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भारत के नि: संतान दंपतियों से जुड़ते थे।, जो बच्चे गोद लेने के इच्छुक हैं, वे कथित तौर पर वास्तविक माता-पिता के साथ-साथ सरोगेट माताओं से भी बच्चे खरीदते थे। वे बच्चों को 24 घंटे में देने का वादा करते थे।

4 से 6 लाख कीमत पर बेचते थे बच्चा

मिली जानकारी के अनुसार वो नवजात बच्चों को 4 से 6 लाख प्रति बच्चे की कीमत पर बेचते थे। सीबीआई ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनसे मिली जानकारी के अनुसार पहले वे गोद लेने के लिए फर्जी दस्तावेज बनाते थे और फिर फर्जी दस्तावेज की मदद से कई निःसंतान दंपतियों से लाखों रुपये की ठगी करते थे।

तस्करों के नेटवर्क का भंडाफोड़

सीबीआई द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि सीबीआई ने पूरे भारत में शिशुओं की खरीद-फरोख्त में शामिल तस्करों के एक नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। सीबीआई ने दिल्ली और हरियाणा में सात स्थानों पर तलाशी ली। एजेंसी के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि 15 दिन के दो शिशुओं और एक महीने की एक महिला बच्चे को भी सीबीआई ने ऑपरेशन के दौरान बचाया है। प्रवक्ता ने कहा कि तलाशी के दौरान 5.5 लाख रुपये नकद और अन्य दस्तावेजों सहित आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की गई हैं।

एजेंसी ने कहा कि उसने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के विभिन्न दंड प्रावधानों के तहत और किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम 2015 के तहत 10 आरोपियों के खिलाफ इस आरोप में एक आपराधिक मामला दर्ज किया है। यह गिरोह गोद लेने के साथ-साथ अन्य अवैध उद्देश्यों के लिए भारत भर में शिशुओं की खरीद-फरोख्त में शामिल है। एजेंसी ने कहा कि बड़े नेटवर्क का पता लगाने के लिए मामले में गहन जांच जारी है।

सीबीआई ने इन लोगों को किया गिरफ्तार

  • नीरज, निवासी सोनीपत, हरियाणा
  • इंदु पवार, निवासी पश्चिम विहार, दिल्ली
  • असलम, निवासी पटेल नगर, दिल्ली
  • पूजा कश्यप, निवासी नारंग कॉलोनी, कन्हैयियन नगर, दिल्ली
  • रितु, निवासी कराला, दिल्ली
  • अंजलि, निवासी, मालवीय नगर, दिल्ली
  • कविता, दिल्ली
Share This Article