Highlight : 31 और न्यू ईयर पर ऋषिकेश में ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट, यहां पढ़ें प्लान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

31 और न्यू ईयर पर ऋषिकेश में ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट, यहां पढ़ें प्लान

Yogita Bisht
3 Min Read
traffic divert (1)

नए साल के जश्न के लिए देशभर से पर्यटक उत्तराखंड आ रहे हैं। पहाड़ों की रानी मसूरी से लेकर नैनीताल तक होटल पर्यटकों से खचाखच भरे हुए हैं। योग नगरी ऋषिकेश भी पर्यटक पहुच रहे हैं। जिसे देखते हुए ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है।

न्यू ईयर पर ऋषिकेश में ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट

  1. हरिद्वार की ओर से ऋषिकेश आने वाले पर्यटक वाहनों को नेपाली फार्म से भानियावाला, रानीपोखरी होते हुए ऋषिकेश भेजा जाएगा।

2. भरत विहार, चन्द्रभागा नदी किनारे और पुराने रेलवे स्टेशन के पास वाहनों के लिए अस्थायी पार्किंग रहेगी ।

3. सवारी वाहन ओर लोकल वाहनों को श्यामपुर से होते हुए मुख्य मार्ग से शहर में प्रवेश की छूट रहेगी ।

4. ट्रैफिक का दबाव कम रहनें पर बाहरी राज्यों के वाहन हरिद्वार बाईपास मार्ग से ऋषिकेश की ओर आ सकेंगे ।

5. ऋषिकेश से हरिद्वार जाने के लिए बाईपास स्थित मनसा देवी फाटक से बैराज होते हुए चीला रोड की ओर यातायात को भेजा जायेगा ।

किए गए हैं विशेष इंतजाम

  1. 31st के दृष्टिगत यातायात व पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित किए जाने के लिए यातायात पुलिस से मसूरी और ऋषिकेश हेतु पर्याप्त पुलिस बल नियुक्त किया गया है।
  1. देहरादून, मसूरी और ऋषिकेश की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थि किए जाने हेतु यातायात पुलिस में टोईंग क्रेन को नियुक्त कर भ्रमणशील रखा जा रहा है। जिनके माध्यम से नो-पार्किंग, अनावश्यक मार्ग में खडे वाहनों पर टोईंग और क्लेंपिंग की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

3. यातायात व्यवस्था पर निगरानी रखे जाने के लिए देहरादून और मसूरी में ड्रोन के माध्यम से निगरानी की जाएगी।

4. शराब पीकर वाहन चलाने /हुडदंग मचाने वाहन चालकों के लिए बैरियर प्वाइंटो पर चेकिंग की जाएगी।

5. नव वर्ष की पूर्व संध्या व नव वर्ष 2024 के दृष्टिगत मसूरी डाईवर्जन व बाटाघाट चैक पोस्ट से मसूरी आने वाले भारी वाहनों को दिनांक 31 और एक जनवरी तक प्रातः 08.00 बजे से 24.00 बजे तक पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जाएगा।

6. आवश्यक सेवा वाले वाहनों को उक्त प्रतिबन्धित समय में आवागमन की छूट रहेगी।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।