Highlight : हल्द्वानी : नैनीताल रोड आज रहेगी बंद, ट्रैफिक प्लान देखकर ही घर से निकलें - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हल्द्वानी : नैनीताल रोड आज रहेगी बंद, ट्रैफिक प्लान देखकर ही घर से निकलें

Yogita Bisht
4 Min Read
traffic alert

सोमवार को नैनीताल रोड को चौड़ीकरण की जद में आ रहे पेड़ों को काटने के लिए बंद किया गया है। इसलिए अगल आप सोमवार को हल्द्वानी आ रहें तो एक बार ट्रैफिक प्लान जरूर देख लें। सुबह 10 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक पेड़ और बिजली की लाइन शिफ्ट का काम किया जाएगा। इस दौरान कालाढूंगी चौराहे से रोडवेज तक कोई भी वाहन नहीं चलेगा। इसी वजह से नया ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है।

नैनीताल रोड आज रहेगी बंद

बड़े वाहनों का डायवर्जन प्लान

  • बरेली रोड से आने वाले समस्त बड़े वाहनों को तीनपानी बाई तिराहा से डायवर्ट होकर गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जाएगा। जहां से अपने गन्तव्य को जाएंगे।
  • रामपुर रोड से आने वाले और पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त बड़े वाहन शीतल होटल से डायवर्ट होकर बरेली रोड से तीनपानी बाई तिराहा से गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जाएगा।

रोडवेज एवं निजी बसों का डायवर्जन प्लान

  • बरेली रोड से आने वाली समस्त रोडवेज की बसे तीनपानी बाई पास तिराहे से डायवर्ट होकर गोला रोड होते हुये गोलापुल से ताज चौराहा होते हुये रोडवेज आयेंगी और समस्त प्रकार की निजी बसों को तीनपानी बाई होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जाएगा जहां से वो अपने गन्तव्य को जाएंगे।
  • रामपुर रोड से आने वाले वाली रोडवेज की बसे शीतल होटल तिराहा से डायवर्ट होकर बरेली रोड से तीनपानी बाई तिराहा से गौलापुल से ताज चौराहा होते हुये रोडवेज आएंगी।
  • समस्त प्रकार की निजी बसों को शीतल होटल से डायवर्ट होकर बरेली रोड से तीनपानी बाई तिराहा हुए काठगोदाम की ओर भेजा जाएगा। जहां से अपने गन्तव्य को जाएंगे।
  • बरेली और रामपुर रोड की ओर जाने वाले समस्त रोडवेज की बसे सिन्धी, मंगलपड़ाव होते हुए अपने गन्तव्य को जाएंगे।
  • सितारगंज और चोरगलिया रोड से आने समस्त बड़े यात्री वाहन गोलापुल, ताज चौराहा, रोडवेज पूर्वी गेट होते हुये अपने स्टेशन पर जाएंगे।
  • जिन यात्री वाहनों को सितारगंज और चोरगलिया जाना है वो बाई आर्मी कैट तिकोनिया, नारीमन होते हुए अपने गन्तव्य को जाएंगे।

ट्रैफिक प्लान देखकर ही घर से निकलें

छोटे वाहनों का डायवर्जन प्लान

  • बरेली रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को तीनपानी तिरहे से डायवर्ट कर गौला बाईपास से नारीमन तिराहे काठगोदाम की ओर भेजा जाएगा।
  • अन्य छोटे वाहनों को गांधी इंटर कॉलेज से डायवर्ट होकर आई०टी०आई० से कियाशाला होते हुए मुखानी चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जाएंगे।
  • रामपुर रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों आई०टी०आई० तिराहे से डायवर्ट होकर कियाशाला होते हुए मुखानी चौराहे से अपने गनतब्य को जाएंगे।
  • कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोट वाहन लालडॉट, मुखानी चौराहा, अल्मोड़ा अर्बन बैंक तिराहे से डायवर्ट होकर नैनीताल रोड़ होते हुये अपने गनतव्य को जाएंगे।
Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।