Highlight : हल्द्वानी में रविवार को ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट, यहां डाल लें एक नजर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हल्द्वानी में रविवार को ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट, यहां डाल लें एक नजर

Yogita Bisht
3 Min Read
traffic divert (1)

वीकेंड के दौरान यातायात का दबाव बढ़ने के कारण लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है। लोग घंटों जाम में ना फंसे रहे इसलिए रविवार को हल्द्वानी में ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। शहर हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले और पर्वतीय क्षेत्र से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले भारी वाहनों के लिए नया यातायात प्लान प्रभावी रहेगा।

हल्द्वानी में रविवार को ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट

● वीकेंड के दौरान रविवार को यात्रा रूट में भारी वाहनों का प्रवेश समय 12:00 बजे से 23:00 बजे तक वर्जित रहेगा।

अति आवश्यक सेवा वाले भारी वाहन (जैसे सब्जी, फल, ईंधन, गैस, दूध आदि) के वाहन 15:00 बजे तक अपनी सेवाएँ पूर्ण कर लें। तत्पश्चात 15:00 बजे से 23:00 बजे तक आवश्यक सेवा वाले वाहनों का भी यात्रा रूट में आवागमन पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

● सब्जी मंडी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले भारी वाहनों की निकासी बड़ी मंडी से समय 14:30 बजे से 22:30 बजे तक पूर्ण रूप से बन्द रहेगी।

● कालाढूंगी रोड से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन लामाचौड़ तिराहा से फतेहपुर और कटघरिया की ओर जाने वाली वाली रोड के बांई ओर रोकें जायेंगे व शहर क्षेत्र से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले भारी वाहन ऊँचापुल तिराहा से हुए चौफला चौराहा से चम्बल पुल तिराहा के मध्य रोड के बाई ओर रोकें जाएंगे।

● बरेली रोड और रामपुर रोड से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन क्रमशः बरेली रोड में तीनपानी के पास रोड के बाई ओर व रामपुर रोड में बेलबाबा के पास रोड के बाई ओर रोकें जाएंगे।

● चोलगलिया रोड से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन कुँवरपुर तिराहा से खेडा चौराहा के मध्य रोड के बाई ओर रोके जायेंगे।

● अल्मोड़ा और बागेश्वर से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन भावाली से मस्जिद तिराहा होते हुए नम्बर 01 बैंड ज्योलिकोट तक आ सकेंगे। जहाँ उनको समय 23:00 बजे तक रोका जाएगा।

● मुक्तेश्वर रोड से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन मुक्तेश्वर से रामगढ़ रोड होते हुए भवाली से मस्जिद तिराहा होते हुए नम्बर 01 बैंड ज्योलिकोट तक आ सकेंगे। जहाँ उनको समय 23:00 बजे तक रोका जाएगा।

● भीमताल से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहनों को समय 12:00 बजे से 23:00 बजे तक सलड़ी चौकी और अमृतपुर में रोका जाएगा।

● पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी की ओर आने वाले (आवश्यक सेवा वाले) भारी वाहनों को भी समय 14:30 बजे से 22:30 बजे तक उक्त स्थानों पर रोका जाएगा।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।