Dehradun : न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए आ रहे हैं मसूरी तो पढ़ लीजिए ट्रैफिक प्लान (New Year 2024 Mussoorie Traffic Plan) - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए आ रहे हैं मसूरी तो पढ़ लीजिए ट्रैफिक प्लान (New Year 2024 Mussoorie Traffic plan)

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
traffic divert in dehradun

न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर अगर आप भी मसूरी आने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। मसूरी पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। ताकि पर्यटकों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना ना करने पड़े।

ट्रैफिक प्लान तैयार ( Mussoorie Traffic plan for New Year 2024 )

देहरादून के एसपी ट्रैफिक सर्वेश पंवार ने बताया कि नया साल मनाने के लिए बाहरी प्रदेशों से भी कई पर्यटक मसूरी आते हैं। ऐसे में दिल्ली, एनसीआर और सहारनपुर की तरफ से आने वाले लोगों के लिए शिमला बाईपास रोड में डाईवर्जन किया जाएगा। शहर में उनका प्रवेश वर्जित रहेगा। इसके साथ ही 30 और 31 दिसंबर को भारी वाहनों का शहर में प्रवेश वर्जित रहेगा।

तेज रफ्तार वाहन दौड़ाने वालों की खैर नहीं

परिवहन विभाग ने भी नए साल के जश्न में तेज रफ्तार से गाड़ी दौड़ाने वालों पर कार्रवाई की तैयारी कर ली है। 31 दिसंबर की रात को सड़कों पर दुर्घटना रोकने के लिए प्रवर्तन टीमों को स्पीड रडार गन के साथ प्रमुख मार्गों पर तैनात किया जाएगा।

शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर होगी कार्रवाई

आरटीओ प्रवर्तन ने बताया है की प्रवर्तन की टीमें 31 तारीख से दिन में ही देहरादून संभाग के अलग-अलग जगहों पर तैनात हो जाएगी। इसके साथ ही अगर कोई शराब पीकर यातायात का उल्लंघन करता है तो उसका ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।

आबकारी विभाग हुआ नए साल के जश्न को लेकर

नए साल के जश्न को लेकर आबकारी विभाग भी पूरी तैयारी के साथ नजर आ रहा है। वाइन शॉप में पर्याप्त मात्रा में स्टॉक उपलब्ध कराया गया है। देहरादून के जिला आबकारी अधिकारी राजीव चौहान ने बताया कि इस समय सभी वाइन शॉप पर पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध हैं।

अधिक रेट में शराब की बिक्री पर होगी कार्रवाई

देहरादून के जिला आबकारी अधिकारी राजीव चौहान ने बताया कि सभी दुकानदारों को समय से अपना स्टॉक सरकारी गोदाम से उठाने की बात कही है। अगर कोई अधिक रेट में शराब की बिक्री करता हुआ पाया जाता है या इस तरह की शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।