Roorkee News: ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार को कुचला

Roorkee news: ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, दंपति समेत तीन साल की बच्ची की मौत

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
ROORKEE hadsa ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, तीन की मौत

Roorkee news: हरिद्वार जनपद के रुड़की में मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के दौरान दंपति समेत एक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक बच्ची को हल्की चोट आई है। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंचे।

ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर

जानकारी के अनुसार हादसा झबरेड़ा के पास का बताया जा रहा है। सोनू उर्फ इरशाद निवासी पुहाना अपनी पत्नी नाजमा के साथ पुहाना लौट रहा था। दंपति के साथ दो बच्चियां भी थी। झबरेड़ा के पास ट्रैक्टर ट्राली ने सामने से आ रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी।

दर्दनाक हादसे में दंपति समेत तीन साल की बच्ची की मौत हो गई। जबकि एक बच्ची को हल्की चोट आई है। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।

चालक की तलाश जारी

घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। जानकारी के मुताबिक एसएचओ झबरेड़ा धर्मेंद्र राठी ने बताया कि घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। चालक की तलाश की जा रही है। वहीं मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।