Highlight : गाड़ी से आये थे राजस्थान के पर्यटक, हेलीकाॅप्टर से भेज गए वापस - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

गाड़ी से आये थे राजस्थान के पर्यटक, हेलीकाॅप्टर से भेज गए वापस

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
breaking uttrakhand news

breaking uttrakhand newsउत्तरकाशी: कोरोना से बचने के लिए सरकार लगातार कड़े कदम उठा रही है। इसको लेकर हर तरह की गंभीरता बरती जा रही है। बाहर से आने वाले लोगों को वापस भेजा रहा है। ऐसा ही एक मामला उत्तरकाशी में भी सामने आया है। यहां राजस्थान के जोधपुर 6 पर्यटक बस में सवार होकर घूमने आय थे। वो उत्तरकाशी से दायारा भी पहुंच गए थे, जहां से उनको प्रशासन ने हेलीकाॅप्टर से वापस देहरादून लौटा दिया।

दयारा बुग्याल की सैर के लिए आए जोधपुर राजस्थान के छह सदस्यीय पर्यटक दल को हेलीकॉप्टर से वापस भेजा गया। सीएचसी के चिकित्सक ने हेलीपैड पहुंचकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया। पांच दिन पहले जोधपुर राजस्थान से छह पर्यटक दयारा बुग्याल की सैर के लिए उत्तरकाशी पहुंचा था।

दयारा से लौटने के बाद रविवार को जनता कफ्र्यू के चलते यह पर्यटक उत्तरकाशी में ही फंस गए। उन्होंने हेली सेवा की मांग की। चिन्यालीसौड़ स्थित हवाई अड्डे से इन पर्यटकों को हेलीकॉप्टर से देहरादून भेजा गया। इससे पूर्व सीएचसी चिन्यालीसौड़ के डा. प्रवेश रांगड़ ने इन पर्यटकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया, जिसमें यह पूरी तरह स्वस्थ पाए गए।

Share This Article