Uttarakhand News: रुद्रनाथ ट्रैक पर आया युवक चार दिन से लापता

Uttarakhand news: रुद्रनाथ ट्रैक पर आया पर्यटक पिछले चार दिन से लापता, तलाश जारी

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
PARYATAK LAPATA

Uttarakhand news in hindi: उत्तराखंड में रुद्रनाथ ट्रैक (Rudranath trek) पर आया उत्तरप्रदेश का एक युवक पिछले चार दिन से लापता है। काफी खोजबीन के बाद भी युवक का कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस की टीम समेत एसडीआरएफ युवक की तलाश में जुटी हुई है।

Rudranath Trek पर आया पर्यटक लापता

जानकारी के मुताबिक बीते 16 अक्टूबर को श्रेयश (19) पुत्र भगवान दास निवासी आगरा और सुखपाल सिंह निवासी हरिद्वार तुंगनाथ के दर्शन कर मंडल-गोपेश्वर मार्ग से लौट रहे थे। तभी ग्वाड़ गांव के पास उन्हें रुद्रनाथ मंदिर का बोर्ड दिखा। श्रेयश दोपहर 12 बजे अकेले ही रुद्रनाथ के लिए निकल गया। जबकि सुखपाल वहीं रुक गया।

रास्ता भटक गया था युवक

जब श्रेयश 17 अक्तूबर को भी नहीं लौटा तो सुखपाल ने इसकी सूचना गोपेश्वर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने युवक की तलाश शुरू की तो जानकारी मिली कि श्रेयश रास्ता भटकते हुए कैलुड़ी तोक तक पहुंच गया। वहां एक दुकानदार ने बताया कि उसे सही रास्ते पर भेज दिया था।

नहीं हो पा रहा युवक से संपर्क

17 अक्तूबर को श्रेयश ने करीब छह बजे अपने दोस्त सुखपाल को मैसेज किया कि वह रास्ता भटक गया है। जब सुखपाल ने उससे संपर्क करने की कोशिश की तो श्रेयश का फोन नहीं लगा। एसडीआरएफ की टीम श्रेयश के रेस्क्यू में लगी हुई है। लेकिन फिलहाल उसका कोई सुराग नहीं मिला।

पर्यटक की तलाश जारी

जानकारी के मुताबिक चमोली पुलिस उपाधीक्षक नताशा सिंह का कहना है कि जिस दिन श्रेयश रुद्रनाथ ट्रैक (Rudranath trek) पर निकला उसी दिन दोपहर के बाद बारिश और बर्फबारी हुई थी। आशंका है कि बारिश और कोहरा होने कि वजह से वह गलत रास्ते पर निकल गया। एसडीआरएफ के जवान युवक की तलाश में जुटी हुई है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।