Dehradun : मसूरी : जाम में फंसने से बुजुर्ग पर्यटक की मौत, दिल्ली से आए थे घूमने - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

मसूरी : जाम में फंसने से बुजुर्ग पर्यटक की मौत, दिल्ली से आए थे घूमने

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
मसूरी : जाम में फंसने से बुजुर्ग पर्यटक की मौत, दिल्ली से आए थे घूमने
मसूरी जाम : फाइल फोटो

पहाड़ों की रानी मसूरी घूमने आए बुजुर्ग पर्यटक की तबियत बिगड़ने पर समय पर इलाज न मिलने से मौत हो गई. बताया जा रहा है बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया जा रहा था. लेकिन पर्यटन सीजन में बढ़े दबाव और अव्यवस्थित ट्रैफिक के चलते अस्पताल पहुंचने से पहले ही बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया.

जाम में फंसने से बुजुर्ग पर्यटक की मौत

जानकारी के अनुसार कमल किशोर टंडन (62) अपने रिश्तेदारों के साथ दिल्ली से मसूरी घूमने आए थे. गुरुवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. उनके परिजन उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए निकले ही थे. इस दौरान लाइब्रेरी से गांधी चौक, किंग्रेग मार्ग तक भारी जाम लग गया. करीब पौन घंटे वह जाम में फंसे रहे. जब तक वह अस्पताल पहुंचे तब तक बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी.

तत्काल सुविधा न मिलने से बुजुर्ग ने तोड़ा दम

कमल किशोर के रिश्तेदारों का कहना है कि बारिश और ठंड के चलते कमल किशोर को संभवतः हार्ट अटैक आया है. उन्होंने एंबुलेंस के लिए कॉल किया, लेकिन मसूरी में तत्काल सुविधा न मिलने के कारण उन्हें निजी वाहन से अस्पताल ले जाया गया. जाम इतना अधिक था कि पुलिस की मदद के बावजूद वाहन को निकलने में मुश्किलें आई.

ये भी पढ़ें : नैनीताल में खत्म होगा जाम, केंद्र सरकार ने पार्किंग के लिए दी उत्तराखंड को ये बड़ी जगह

ये भी पढ़ें : dehradun mussoorie ropeway : बस 18 मिनट में दून से मसूरी, रोपवे परियोजना से खत्म होगा ट्रैफिक

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।