चकराता से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. चकराता में टाइगर फॉल के निरीक्षण के लिए जा रही जिला पर्यटन अधिकारी की कार हादसे का शिकार हो गई.
हादसे का शिकार हुई पर्यटन अधिकारी की कार
जानकारी के अनुसार चकराता में टाइगर फॉल के निरीक्षण के लिए जा रही जिला पर्यटन अधिकारी की कार कोरूवा के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी. दुर्घटना में जिला पर्यटन अधिकारी सीमा नौटियाल और चालक बाल-बाल बचे. इसके बाद जिला पर्यटन अधिकारी दूसरे वाहन से टाइगर फॉल के निरीक्षण के लिए रवाना हुए.
पूर्व में हो चुका है टाइगर फॉल में हादसा
बता दें बीते दिनों पहले चकराता के टाइगर फॉल के नीचे कुछ पर्यटक नहा रहे थे. अचानक झरने के पानी के साथ पहाड़ी से एक विशालकाय पेड़ नहा रहे लोगों के ऊपर गिर गया. इस दौरान वहां पानी का लुत्फ उठा रहे दो लोगों की मौत हो गई.
यो भी पढ़ें : चकराता में दर्दनाक हादसा, झरने के साथ गिरा पेड़, दो लोगों की मौत