Trending : Top Viral Memes Year Ender 2024: ‘एक मछली पानी में गई छपाक’ से लेकर ‘कैमरा ऑन करके भाग गई दीदी' तक, साल के टॉप वायरल मीम्स - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Top Viral Memes Year Ender 2024: ‘एक मछली पानी में गई छपाक’ से लेकर ‘कैमरा ऑन करके भाग गई दीदी’ तक, साल के टॉप वायरल मीम्स

Uma Kothari
6 Min Read
Top Viral Memes Year Ender 2024

हर साल की तरह इस साल भी सोशल मीडिया पर कुछ क्लीप या फोटोज वायरल हुई, जो अंत में मीम बन गई। सोशल मीडिया पर स्क्रोल करते-करते इस साल भी कई मजेदार मीम्स (Viral Memes) देखने को मिले। साल 2024 अब खत्म(Year Ender 2024) होने वाला है।

ऐसे में चलिए फिर से एक बार शुरू से इन मीम्स को याद करते है, जिसने ये साल काफी मजेदार बना दिया। इस आर्टिकल में इन टॉप मीम्स(Top Viral Memes Year Ender 2024) को एक बार फिर से जीते है। जिसमें एक मछली पानी में गई से लेकर बदो बदी गाने वाला मीम भी शामिल है।

साल 2024 टॉप मजेदार वायरल मीम्स (Top Viral Memes Year Ender 2024)

बदो बदी वायरल सॉन्ग… (Chahat Fateh Ali Khan Song Bado Badi )

chahat fateh ali khan Bado Badi Song Deleted

“आए हाए, ओए होए बदो-बदी बदो-बदी” गाना तो आपने एक ना एक बार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में सुना ही होगा। साल 2024 (Year Ender 2024)में ये पूरे साल ट्रेंड में रहा। इस गाने पर लोगों ने कई सारी फनी रील्स सोशल मीडिया पर पोस्ट भी की। बता दें कि इस गाने को पाकिस्तान के शख्स चाहत फतेह अली खान(Chahat Fateh Ali Khan) ने गाया है। जो खुद को सिंगर कहते है।


बहुत जगह है, नहीं जगह है…

इस साल कई वीडियो वायरल हुई जिसमें से एक थी दो व्यक्तियों के बीच बस के अंदर सीट को लेकर लड़ाई। इस वीडियों में एक शख्स कहता है कि आगे बहुत जगह है। तो वहीं दूसरा कहता है नहीं जगह हैं। दोनों के बीच की ये बातचीत लोगों को काफी फनी लगी। जिसके बाद इसका मीम बन गया।

एक मछली पानी में गई छपाक…

Top Viral Memes Year Ender 2024 की लिस्ट में “एक मछली पानी में गई छपाक…” वाला मीम भी शामिल है। ये रील भी इस साल की सबसे वायरल रीलों में से एक है। इस रील में दोस्तों का एक ग्रुप बैठकर एक मछली पानी में गई छपाक वाला गेम खेल रहे होते हैं। इस वायरल वीडियो पर कई सारे मीम्स भी बने।

चीन टपाक डम डम…

what is chin tapak dam dam meaning in hindi_

चीन टपाक डम डम साल 2024 का सबसे वायरल मीमों की लिस्ट में शुुमार है। ये क्लिप बच्चों के कार्टून छोटा भीम के शो से वायरल हुआ। जिसके बाद इस क्लिक का यूज मीम्स पर अलग-अलग जगह हुआ।

कॉर्न पकाने का वीडियो…

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram पर एक @alonaloewen नाम के यूजर ने एक वीडियो पोस्ट की। जिसमें एक कॉर्न का दाना पकाया जा रहा है। एक मिनट के लंबे इंतजार के बाद वो मक्के का दाना पाप-कॉर्न बन जाता है। ये वीडियो भी काफी वायरल हुई थी। करीब 11 करोड़ से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके है। साथ ही कमेंट सेक्शन में मजेदार कमेंट भी गए।

अहा टमाटर बड़े मजेदार…

‘अहा टमाटर बड़े मजेदार’ बच्चों की कविता है। हालांकि इसकी टार्गेट ऑडियंस बने एडअल्ट्स। इस बच्चों की कविता पर भी कई लोगों ने वीडियो बनाई। रील्स में कई लोग थिरकते हुए भी नजर आए। इस गाने पर एक महिला टीचर का भी वीडियो वायरल हुआ था। जो बच्चों को इस गाने में स्टेप दिखाकर सिखा रही है।


​क्यूट बच्ची का वीडियो…

सोशल मीडिया पर एक बच्ची का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वो अपनी मम्मी जैसा सिंदूर लगाने को कहती है। जब उसको छोटा सा सिंदूर लगता है तो वो रोने लगती है। यहीं बच्ची का क्यूट वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ। जिसे दर्शकों ने काफी प्यार दिया।

चिल गाय…

https://twitter.com/PhillipBankss/status/1709421400686010418

सोशल मीडिया पर आजकरल जो मीम बन रहे है उसमें आपने एक कार्टून व्यक्ति को तो देखा ही होगा। इसका नाम चिल गाय है। जो हर परिस्थिति में चिल यानी बेफिक्र रहता है। इस चिल गाय का लोगों ने कई मीम्स और परिस्थितियों में यूज किया है।

कैमरा ऑन करके भाग गई दीदी…

सोशल मीडिया पर आपने एक दीदी का वीडियो देखा होगा। जो कहीं पर भी कैमरा ऑन कर भागने लग जाती थी। जी हां हम उसी दीदी की बात कर रहे है। कैमरा ऑन करके भागने वाली इस दीदी की क्लिप पर भी कई मीम्स बने थे।

“सपने देखना अच्छी बात है…”

सोसल मीडिया पर आपने एक सूट पहने बच्चे को तो जरूर देखा होगा। जो लोगों को मोटिवेट करता नजर आ रहा है। इस रील में बेंजामिन नाम का एक बच्चा सूट पहन कर कहता है, “ सपने देखना अच्छी बात है, लेकिन सपने को लेकर के बैठे रहना और सपनों के लिए सोहठे रहना ये तो सही नहीं हैं…।” इस वीडियो के भी सोशल मीडिया पर काफी मीम्स बने थे।

Share This Article