Uttarakhand : उत्तराखंड में अभी तक का भव्य कार्यक्रम : कल PM मोदी करेंगे National Games का शुभारंभ - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड में अभी तक का भव्य कार्यक्रम : कल PM मोदी करेंगे National games का शुभारंभ

Sakshi Chhamalwan
6 Min Read
नेशनल गेम्स National Games

38वें राष्ट्रीय खेलों के इंतजार की घड़ियां खत्म हो चुकी हैं. 28 जनवरी यानी कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेशनल गेम्स (National games) का उद्घाटन करेंगे. इसके लिए भारतीय ओलम्पिक संघ अध्यक्ष पीटी ऊषा समेत कई मेहमान देहरादून पहुंच चुके हैं और बाकी मंगलवार दोपहर तक पहुंच जाएंगे.

उत्तराखंड को पहली बार मिला है राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने का मौका

देश दुनिया की नजरें इस वक्त देवभूमि उत्तराखंड पर हैं. 28 जनवरी से उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज होने जा रहा है. राष्ट्रीय खेलों की उत्तराखंड अपने इतिहास में पहली बार मेजबानी कर रहा है. नेशनल गेम्स के लिए देश भर के खिलाड़ियों का उत्तराखंड पहुंचने का सिलसिला भी जारी है. बता दें नेशनल गेम्स में 9 हजार से ज्यादा खिलाड़ी उत्तराखंड में अपना दमखम दिखाएंगे.

16 हजार लोग पहुंचेंगे उत्तराखंड

खिलाड़ियों और स्टाफ को मिलाकर कुल 16 हजार लोग उत्तराखंड पहुंच सकते हैं. उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्या ने खेलों की पूर्व संध्या पर कहा कि सरकार के रूप में हम खेल आयोजन को बेहतर से बेहतर जो कर सकते थे वह सब किया गया है. मंत्री ने उम्मीद जताई कि अब प्रदेश की टीमों से अपेक्षा है कि वे अपने दमदार प्रदर्शन से देवभूमि को गौरवांवित करें.

एथलेटिक्स में लेंगे 700 खिलाड़ी हिस्सा

आपको बता दें कि एथलेटिक्स में सबसे ज्यादा 700 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, ट्रायथलॉन में 128, खो-खो में 240, वुशु में 390, शूटिंग में 400, बैडमिंटन में 240, फुटबॉल में 352, राफ्टिंग में 136, रग्बी में 192, भारोत्तोलन में 160, स्क्वैश में 192, मुक्केबाजी में 208, योग में 272, तीरंदाजी में 288, रोइंग में 240, हॉकी में 360, लॉन टेनिस में 100, नेटबॉल में 352, मॉडर्न पेंटाथलॉन में 320, जिम्नास्टिक में 350 और एथलेटिक्स में 700 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. टेबल टेनिस में 136, तलवारबाजी में 264, जूडो में 253, कुश्ती में 288, क्लियर पट्टू में 220, मलखम में 192, लॉन बॉलिंग में 112, ध्वनिकी में 588, साइकिलिंग में 432, कैनोइंग और कयाकिंग में 224, हैंडबॉल में 416, कबड्डी में 288, वॉलीबॉल में 256 और बास्केटबॉल में 256 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.

डे नाइट होंगे गेम्स

मैदान पर दिन-रात की प्रतियोगिताओं के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. कई प्रतियोगिताएं सुबह 6 बजे से देर रात तक होंगी. आउटडोर और इनडोर प्रतियोगिताओं के लिए इस्तेमाल की जाने वाली लाइटें विशेष प्रकार की लाइटें होंगी, जिन्हें कंप्यूटर से नियंत्रित किया जाता है, ताकि रोशनी का खेल पर असर न पड़े और किसी भी तरह की छाया खिलाड़ियों को परेशान न करे. लाइटों को इस तरह से सेट किया गया है कि यह प्राकृतिक एहसास दिलाए. राष्ट्रीय खेलों में एथलेटिक्स, रग्बी 7, तीरंदाजी, फुटबॉल, हॉकी जैसी आउटडोर प्रतियोगिताएं ऐसी हैं, जो खेल लाइटों की रोशनी में होंगी.

नेशनल गेम्स के लिए मंगाए हैं बेस्ट उपकरण

खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि हर खेल में उस देश से उपकरण मंगाए गए हैं, जिनकी क्वालिटी विश्व स्तरीय लेवल पर बेस्ट मानी जाती है. सभी खेल आयोजनों पर सभी उपकरण इंस्टॉल किये जा चुके हैं. खेल ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों के सभी इवेंट्स प्रदेश में ही करने के लिए हमने कई खेल अवस्थापनाएं तैयार की हैं. हमारे यहां जिन खेलों को कराने की सुविधा नहीं थी. हमने समय रहते उन खेल विधाओं के लिए विश्वस्तर के खेल मैदान और साइकिलिंग वेलोड्रोम जैसी सुविधाएं विकसित की है.

जुबिन नौटियाल, पवनदीप और पांडवाज बैंड दिखाएंगे जलवा

मैदान के बीच में एक 60 फीट ऊंची वीडियो वॉल तैयार की जा रही है. जिस पर लाइट प्रोटेक्शन के माध्यम से फील्ड के हर कोने में वीडियो शो देखा जा सकेगा. इसके अलावा राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इसी वीडियो वॉल के चारों तरफ थ्री लेवल स्टेज तैयार किया जा रहा है, जिस पर कल 3 से 4 हजार आर्टिस्ट अलग-अलग समय में अपनी परफॉर्मेंस देंगे. बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल, पवनदीप राजन, पांडवाज बैंड आयोजन का मुख्य आकर्षण होंगे. पूरे स्टेडियम में तकरीबन 1000 से 1500 लाइटें इंस्टॉल की जा रही है, जो कि एक भव्य लाइट शो और उसके बाद फायर वर्क्स भी नेशनल गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी में चार चांद लगाएगी.

ओपनिंग सेरेमनी में शिरकत करेंगे करीब 25 हजार लोग

पूरे देश भर से तकरीबन 25 हजार लोग इस भव्य ओपनिंग सेरेमनी में शिरकत करेंगे. अलग-अलग राज्यों से तकरीबन 20 से 25 एथलीट और स्पोर्ट्स ऑफिशल्स इस प्रोग्राम में भाग लेंगे. वहीं, फील्ड में एथलीट की परेड का पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुआयना करेंगे और उसके साथ ही उन्हें सलामी भी दी जाएगी. पीएम का स्टेज साउथ स्टैंड पर बनाया गया है जबकि, पीएम मोदी के स्टेज के दाहिनी तरफ एक वीआईपी क्षेत्र रखा गया है. उसके बाद प्रेस के लोगों के लिए 200 सीट रिजर्व रखी गई है. वहीं सामने वाले नॉर्थ स्टैंड में भी लोअर स्टैंड में वीआईपी और अपर स्टैंड में पब्लिक के लिए खुला रखा गया है.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।