Uttarakhand : National Games के लिए जारी होगा टोल फ्री नंबर, संचार मंत्रालय को भेजा पत्र - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

National games के लिए जारी होगा टोल फ्री नंबर, संचार मंत्रालय को भेजा पत्र

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
National games के लिए तैयार किया जा रहा वाॅलंटियरों का डेटा बेस, 30 हजार लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

राष्ट्रीय खेलों (National games) से जुड़ी हेल्पलाइन के लिए जल्द ही चार अंकों का टोल-फ्री नंबर उपलब्ध हो सकता है. राष्ट्रीय खेल सचिवालय ने टोल-फ्री नंबर के आवंटन के लिए संचार मंत्रालय को पत्र भेजा है. राष्ट्रीय खेल सचिवालय ने 10 जनवरी से 28 फरवरी 2025 तक यह सुविधा उपलब्ध कराने की उम्मीद जताई है।

खेल सचिवालय ने संचार मंत्रालय को भेजा पत्र

38वें राष्ट्रीय खेल 28 जनवरी से शुरू होने वाले हैं. यह आयोजन 14 फरवरी तक होना प्रस्तावित है. इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं. इसी क्रम में एक हेल्पलाइन की जरूरत महसूस की जा रही है, जो आयोजन कार्यक्रम की जानकारी दे सके. यह आपातकालीन सेवाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देने और उठने वाले सवालों के समाधान में मददगार साबित हो. राष्ट्रीय खेल सचिवालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित सिन्हा ने संचार सचिव नीरज मित्तल को पत्र भेजा है. राष्ट्रीय खेल सचिवालय को उम्मीद है कि बहुत जल्द संचार मंत्रालय के स्तर पर एक टोल फ्री नंबर आवंटित कर दिया जाएगा.

आम जनता भी संपर्क कर ले सकेगी इवेंट शेड्यूल की जानकारी

खेल मंत्री रेखा आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को विकेंद्रीकृत कर दिया गया है. इसमें अधिक जिलों को प्रतिनिधित्व मिल सकेगा. प्रतियोगिताएं एक साथ कई स्थानों पर होंगी, इसलिए एक केंद्रीकृत टोल फ्री हेल्पलाइन की जरूरत महसूस की जा रही थी, जिस पर विभाग को निर्देश दिए हैं. टोल फ्री नंबर पर खिलाड़ी ही नहीं, कोच और सहयोगी स्टाफ भी किसी भी तरह की परेशानी होने पर तुरंत संपर्क कर सकेंगे. इसके साथ ही आम लोग भी इवेंट शेड्यूल की जानकारी के लिए इस पर संपर्क कर सकेंगे.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।