National : यूपी में इन 7 प्लाजा पर टोल हुआ फ्री, नहीं देना होगा शुल्क, योगी सरकार का बड़ा फैसला - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

यूपी में इन 7 प्लाजा पर टोल हुआ फ्री, नहीं देना होगा शुल्क, योगी सरकार का बड़ा फैसला

Renu Upreti
1 Min Read
Toll became free at these 7 plazas in UP

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने हाइवे पर टोल टैक्स को लेकर खुशखबरी सुनाई है। अब यूपी के 7 टोल प्लाजाओं से गुजरने पर कोई भी टोल नहीं देना पड़ेगा। जनवरी 2025 में प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर सरकार ने ये कदम उठाया है। 45 दिनों तक लोग इन टोल प्लाजा से बिना शुल्क दिए ही गुजर सकेंगे। हालांकि यह छूट सिर्फ निजी वाहनों के लिए होगी। कमर्शियल और भारी वाहनों को टोल देना होगा।

बता दें कि अगले साल 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच प्रयागराज में महाकुंभ होना है। यूपी सरकार इसकी तैयारियां कर रही हैं। साल 2019 में भी यूपी सरकार ने कुंभ के आयोजन के दौरान टोल फ्री किया था।

यूपी के इन प्लाजा पर होगा टोल फ्री

  • चित्रकूट राजमार्ग पर उमापुर टोल प्लाजा
  • अयोध्या राजमार्ग पर मऊआइमा टोल
  • लखनऊ राजमार्ग पर अंधियारी टोल
  • मीरजापुर मार्ग पर मुंगारी टोल
  • वाराणसी मार्ग पर इंडिया टोल
  • कानपुर मार्ग पर कोखराज टोल
  • वाराणसी मार्ग पर हंड़िया टोल

Share This Article