Highlight : आज का श्रवण कुमार : पिता रिक्शा चलाते थके तो 11 साल के बच्चे ने संभाली कमान...वीडियो वायरल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

आज का श्रवण कुमार : पिता रिक्शा चलाते थके तो 11 साल के बच्चे ने संभाली कमान…वीडियो वायरल

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
appnu uttarakhand news

इस बच्चे को अगर आज का श्रवण कुमार का नाम दें तो कुछ गलत नहीं होगा। आज के आधुनिक समय में जहां बच्चे माता पिता की एक नहीं सुनते तो कोरोना जैसी महामारी की मुश्किल घड़ी में एक दिल सहमा देने वाली वीडियो सामने आई।

जी हां ट्विटर पर युवकों ने चलती गाड़ी से एक बच्चे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जो की काफी वायरल हो गया है और सुर्खियां बटौर रहा है। लोग इस बच्चे को श्रवण कुमार का नाम दे रहे हैं।

दावा किया गया है कि बच्चे का नाम तवारे आलम है, जो 11 साल का है। वह अपने मां-बाप को रिक्शे पर लिए बनारस से बिहार के अररिया जा रहा है। लिखा गया कि जब उसके पापा रिक्शा चलाते-चलाते थक जाते हैं, तो वह रिक्शे की कमान संभाल लेता है। दो कार चालक बच्चे को रिक्शा खींचते देखते हैं। वह उसे रोकते हैं और उससे कई सवाल पूछते हैं।बच्चा सभी सवालों के जवाब देता है। बच्चे के चेहरे पर एक शिकन भी नहीं दिखती। ऐसे में बच्चे को क्षवण कुमार कहना कुछ गलत नहीं होगा। अंत में वीडियो बनाने वाले उसे ‘श्रवण कुमार’ बोल देते, जो अपने मां-बाप को लेकर घर जा रहा है।

Share This Article