National : पीएम मोदी का आज 74वां जन्मदिन, बीजेपी शासित राज्य करेंगे ये खास काम, पढ़ें यहां   - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पीएम मोदी का आज 74वां जन्मदिन, बीजेपी शासित राज्य करेंगे ये खास काम, पढ़ें यहां  

Renu Upreti
1 Min Read
Today is PM Modi's 74th birthday

पीएम मोदी का आज 17 सिंतबर को 74वां जन्मदिन है। 17 सितंबर 1950 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म हुआ था।  उनके जन्मदिन के मौके पर उनके केंद्रीय मंत्री और राज्यों के दिग्गज नेता समेत विपक्षी दलों के नेता बधाई दे रहे हैं। विदेशों से भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी जा रही है। बता दें कि नरेंद्र मोदी सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्रियों की सूची में शामिल है।

बीजेपी शुरु करने जा रही सेवा पखवाड़ा

बता दें कि पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बीजेपी सेवा पखवाड़ा शुरु करने जा रही है। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़े के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता विभिन्न समाजों और वर्गों से जुड़कर समस्याओं का समाधान खोजेंगे।

भाजपा शासित राज्य सरकारें करेंगी खास काम

इसी के साथ भाजपा शासित राज्य सरकारें भी पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर सेवा पखवाड़ें के दौरान सभी जिलों में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। इसके तहत गांव, गली, चौराहों, चौपालों में सेवा कार्य किया जाएगा। इस दौरान स्वच्छता से जुड़े अभियान भी चलाए जाएंगे।

Share This Article