आईपीएल 2025(IPL 2025) के रोमांचक सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच एक धमाकेदार मुकाबला होने जा रहा है। आज यानी की दो अप्रैल को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में ये दोनों टीमें(RCB vs GT) आमने-सामने होंगी। अब तक इस मैदान पर दोनों के बीच(Today IPL Match) दो मुकाबले हुए हैं। जिसमें एक-एक बार दोनों टीमों ने जीत दर्ज की है। इस बार कौन सी टीम बाज़ी मारेगी। चलिए आंकड़ों से जान लेते है।
शानदार फॉर्म के साथ घर में पहली बार खेलेगी RCB
रजत पाटीदार की कप्तानी में RCB इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। टीम ने अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत दर्ज की है। ये मुकाबला RCB के लिए खास होने वाला है क्योंकि इस सीजन में वे पहली बार अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे हैं। विराट कोहली, फिलिप साल्ट और लियाम लिविंगस्टोन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ टीम शानदार बैलेंस में दिख रही है। गेंदबाजी में भी टीम का प्रदर्शन दमदार रहा है।
गुजरात टाइटंस की उतार-चढ़ाव भरी शुरुआत
गुजरात टाइटंस के लिए ये सीजन अब तक थोड़ा संघर्षपूर्ण रहा है। उन्होंने अपना पहला मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला था।जिसमें उन्हें 11 रन से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि अगले मुकाबले में टीम ने मुंबई इंडियंस को 36 रनों से हराकर शानदार वापसी की। शुभमन गिल की कप्तानी में GT को उम्मीद होगी कि वे इस लय को बरकरार रखेंगे।
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड RCB vs GT Head to Head
अगर दोनों टीमों के आमने-सामने के मुकाबलों (Head to Head) की बात करें तो अब तक कुल 5 बार भिड़ंत हुई है। जहां RCB ने 3 मैच जीते हैं। तो वहीं GT ने दो मैच अपने नाम किए हैं। तो वहीं चिन्नास्वामी स्टेडियम में 1-1 की बराबरी पर हैं। आंकड़ो को देखा जाए तो RCB का पलड़ा थोड़ा भारी लगता है। लेकिन GT की टीम को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता।
संभावित प्लेइंग इलेवन (RCB vs GT Playing XI)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB):विराट कोहली, फिलिप साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा
गुजरात टाइटंस (GT): शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, इम्पैक्ट प्लेयर: महिपाल लोमरोर
कौन जीत सकता है ये मुकाबला? Today IPL Match
अगर मौजूदा फॉर्म और आंकड़ों की बात करें तो RCB का पलड़ा भारी नजर आता है। वे इस सीजन में शानदार फॉर्म में हैं। साथ ही आज उन्हें घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा भी उन्हें मिलेगा। हालांकि गुजरात टाइटंस के पास भी राशिद खान, शुभमन गिल और जोस बटलर जैसे मैच विनर खिलाड़ी हैं। जो किसी भी समय खेल का रुख पलट सकते हैं।
कुल मिलाकर ये एक हाई-वोल्टेज मुकाबला होने वाला है। जहां दोनों टीमें पूरी ताकत के साथ उतरेंगी। देखना दिलचस्प होगा कि क्या RCB घरेलू मैदान पर जीत की लय बनाए रखती है या फिर GT उन्हें मात देकर अंक तालिका में ऊपर चढ़ती है।