National : Today Gold-silver Rate: सोना हुआ महंगा, चांदी मे आई गिरावट, जानें कितने हुए दाम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Today gold-silver rate: सोना हुआ महंगा, चांदी मे आई गिरावट, जानें कितने हुए दाम

Renu Upreti
2 Min Read
Gold became cheaper, silver fell by Rs 700, know the price
Today gold silver rate

बुधवार को सोने और चांदी की नई कीमत जारी हो गई है। आज सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। सिल्वर के दामों में नरमी देखी गई है। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सोना 100 रुपये बढ़कर 63,850 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई  है।

सोने की कीमतों में उछाल (Today gold-silver rate)

आज सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। वायदा कारोबार में सोने का फरवरी कॉन्ट्रैक्ट 334 रुपये उछलकर 63,359 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना बढ़त के साथ 2,067 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

चांदी की कीमतों में गिरावट

वायदा कारोबार में चांदी का मार्च कॉन्ट्रैक्ट 109 रुपये उछलकर 75,135 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है। आज चांदी भी गिरावट के साथ 24.15 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर थी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, मार्च डिलीवरी के लिए चांदी अनुबंध 152 रुपये या 0.2 प्रतिशत बढ़कर 14,864 लॉट में 75,178 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 0.06 प्रतिशत बढ़कर 24.41 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

अलग-अलग शहरों में सोने की कीमत

दिल्ली     64,360 रुपये

मुंबई      63, 820 रुपये

कोलकाता  63,820 रुपये

चेन्नई     64, 360 रुपये

बेंगलुरु    63, 820 रुपये

हैदराबाद   63,820 रुपये

चंडीगढ़    63,960 रुपये

जयपुर     63,960 रुपये

पटना     63,860 रुपये

लखनऊ   63,960 रुपये

TAGGED:
Share This Article