क्रिसमस के अगले दिन सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। पिछले हफ्ते शुक्रवार को भी सोने और चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की गई थी। वहीं आज भी ग्लोबल मार्केट में मजबूत रूख के बाद सोने की कीमतें 250 रुपये बढ़कर 63,750 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। वहीं शुक्रवार को सोने की कीमत 3,500 रुपये प्रति 10 ग्राम थी।
सोने और चांदी के दाम (TODAY GOLD- SILVER RATE)
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना पिछले कारोबार में 2,052 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, फरवरी डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 192 रुपये या 0.3 प्रतिशत बढ़कर 63,146 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है, जिसमें 15,720 लॉट का कारोबार हुआ।
चांदी की कीमतों में उछाल
वहीं आज चांदी की कीमत भी 350 रुपये से बढ़कर 79,450 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। जो पिछले कारोबार में 79,100 रुपये प्रति किलोग्राम थी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, मार्च डिलीवरी के लिए चांदी अनुबंध 163 रुपये या 0.22 प्रतिशत बढ़कर 15,219 लॉट में 75,549 रूपये प्रति किलोग्राम हो गया।
क्या है शहरों में सोने का रेट
दिल्ली 63,860 रुपये
मुंबई 63,710 रुपये
चैन्नई 64,310 रुपये
कोलकाता 63,710 रुपये
बेंगलुरु 63,710 रुपये
केरल 63, 710 रुपये
पटना 63, 760 रुपये
सूरत 63, 760 रुपये
लखनऊ 63, 860 रुपये
चंडीगढ़ 63, 860 रुपये